राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer: लोन पास होने पर महिला ने दी पार्टी, नशे में 3 दोस्तों ने लूट ली अस्मत...खून से लथपथ हालत में छोड़ भागे

Beawar Crime News: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर से एक खौफनाक मामला सामने आया है जहां शहर के साकेत नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की वारदात...
01:40 PM Jun 27, 2024 IST | Avdhesh

Beawar Crime News: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर से एक खौफनाक मामला सामने आया है जहां शहर के साकेत नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की वारदात हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला का आरोप है कि दो युवकों ने महिला के साथ दरिंदगी की और तीसरे युवक ने वारदात में उनका सहयोग किया. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद महिला को लहूलुहान हालत में मौके पर छोड़कर तीनों युवक मौके से फरार हो गए.

इधर घटना की सूचना मिलते ही साकेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है. वहीं महिला ने पुलिस को वारदात को लेकर अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं. पुलिस की टीम राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंची और पहले महिला का मेडिकल करवाया गया जिसके बाद बयान लिए गए.

महिला ने दी पार्टी लेकिन दोस्तों ने....

वारदात के मुताबिक मंगलवार को उक्त युवकों द्वारा महिला के लोन पास होने की खुशी में पार्टी देने की बात कही जिसे महिला ने स्वीकार कर लिया और रात को पार्टी के लिए तीनों युवकों को घर पर बुलाया. इसके बाद रात को तीनों युवक महिला के घर पर पहुंचे जहां पर पहले पार्टी की गई और इसके बाद युवकों ने शराब का सेवन कर लिया. वहीं महिला का आरोप है कि इसके बाद नशे की हालत में दो युवकों ने महिला के साथ दरिंदगी कर दी और एक युवक वारदात में दौरान उनका सहयोग करता रहा.

लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार

वहीं महिला को रक्तस्राव होने के बाद तीनों उसे लहूलुहान हालत में मौके पर छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर रात्रि गश्त कर रहे साकेत नगर थाने के हैड कांस्टेबल राजाराम तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे और महिला को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए राजकीय अमृतकोर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसके बाद देर रात घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी राजेश कसाना तथा सीटी थाना अधिकारी मय जाब्ता राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचे तथा महिला का मेडिकल कराने के बाद महिला के बयान दर्ज कर उसके द्वारा बताए गए युवकों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। वहीं बुधवार को डीएसपी राजेश कसाना ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और कहा कि महिला के बयानों के आधार पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन किया गया है। पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

Tags :
ajmer beawar latest newsajmer beawar newsajmer breaking newsAjmer Crime newsajmer latest newsajmer local newsAjmer Newsajmer news in hindiajmer news todayajmer top newsbeawar ajmer womenbeawar newsRajasthan Newsअजमेर पुलिसब्यावर अजमेर न्यूजब्यावर पुलिसब्यावर राजस्थान
Next Article