राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Adhai Din Ka Jhonpra Controversy : ढाई दिन का झोपड़ा पर वीएचपी- यह भारत का सांस्कृतिक सनातनी स्थल, यहां प्रवेश से रोकना अपराध

Ajmer Adhai Din Ka Jhonpra Controversy : अजमेर। ढाई दिन के झोपड़े के इतिहास को लेकर दो दिन से कंट्रोवर्सी चल रही है। जैन मुनि ने यहां का भ्रमण किया, तो अंजुमन सचिव ने इस पर सवाल उठा दिए। अंजुमन...
12:15 AM May 09, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Ajmer Adhai Din Ka Jhonpra Controversy : अजमेर। ढाई दिन के झोपड़े के इतिहास को लेकर दो दिन से कंट्रोवर्सी चल रही है। जैन मुनि ने यहां का भ्रमण किया, तो अंजुमन सचिव ने इस पर सवाल उठा दिए। अंजुमन सचिव के बयान पर अब वीएचपी नेता का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि यह स्थल भारत का सांस्कृतिक सनातनी स्थल है। यहां कोई किसी को प्रवेश से रोकता है तो यह अपराध है।

'यह पुरातन सांस्कृतिक सनातनी स्थल'

विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत मंत्री शशिप्रकाश इंदौरिया का कहना है यहां विग्रहराज चतुर्थ के द्वारा ऐतिहासिक संस्कृत पाठशाला का निर्माण किया गया था। इस स्थल का कण-कण इस बात की गवाही दे रहा है कि यह चिर पुरातन सांस्कृतिक सनातनी स्थल है, जिस पर प्रवेश से कोई रोकता है तो यह अपराध है। (Adhai Din Ka Jhonpra)

संस्कृत पाठशाला को तोड़ा गया

शशिप्रकाश बताते हैं यह अजयमेरु पर्वत श्रृंखला पर एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है। इस संस्कृत पाठशाला में देश ही नहीं विदेशों से भी लोग अध्ययन के लिए आया करते। हमारी संस्कृत और संस्कृति का अध्ययन करते थे। वेद-पुराणों का अध्ययन करते थे। कालांतर में आक्रमणकारियों द्वारा इस स्थान को तहस नहस कर इस जगह को ढाई दिन का झोपड़ा नाम दे दिया गया।

यह भी पढें : Ajmer Dhai Din Ka Jhonpra: 'अढ़ाई दिन का झोपड़ा' पर महासंग्राम, सैयद सरवर चिश्ती के कथित ऑडियो पर गरमाई राजनीति

खंडित मूर्तियां, खंभे इतिहास की गवाह

अढ़ाई दिन के झोपड़े की जैन मुनि की जिस यात्रा पर अंजुमन सचिव ने सवाल उठाए हैं, उसमें वीएचपी के इंदौरिया भी शामिल थे। उन्होंने बताया, "हमने उस जगह को देखा। उस जगह का कण-कण इस बात की गवाही दे रहा है कि यह चिर पुरातन सांस्कृतिक सनातनी स्थल है। वहां का भवन, खंभे, खंडित मूर्तियां इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि यह भारत की ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर है। पुरातत्व विभाग द्वारा सुरक्षित इस स्थल में अगर कोई प्रवेश करने से रोकता है तो यह भी अपराध है।"

यह भी पढें : Ajmer Adhai Din Ka Jhonpra Controversy : अजमेर अंजुमन सचिव को जैन मुनि का जवाब, ऐसे लोगों को हम

यह भी पढें : Adhai Din Ka Jhonpra Ajmer : जैन संत ने देखा अढ़ाई दिन का झोपड़ा, बोले- मंदिर को वापस मंदिर के रूप में लाया जाए

Tags :
Adhai Din Ka Jhonpraadhai din ka jhonpra historyAjmer Adhai Din Ka Jhonpra ControversyAjmer Newslatest news in Rajasthan
Next Article