Ajmer: करवा चौथ पर पूजा के बाद सैर पर निकला था परिवार, बाइक की टक्कर से पत्नी की मौत, पति-बेटियां घायल
Ajmer Accident: अजमेर में करवा चौथ पर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पति-पत्नी करवा चौथ पर पूजा के बाद स्कूटी से घूमने निकले थे। इस बीच रास्ते में एक बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। (Ajmer Accident) हादसा इतना भयानक था कि पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति गंभीर घायल हो गया। दंपति की दोनों बेटियों को भी चोट आई है। हादसे के बाद बाइक चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया।
स्कूटी को बाइक से मारी टक्कर, महिला की मौत
अजमेर में फॉयसागर रोड पर रहने वाले गुरप्रीत पत्नी मनदीप और दो बेटियों के साथ करवा चौथ की पूजा के बाद घूमने निकले थे। परिवार स्कूटी से पुष्कर रोड पर मित्तल अस्पताल चौराहे के पास से गुजर रहा था। इस दौरान एक बाइक ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार परिवार नीचे गिर गया। महिला बाइक के पहिए की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में गुरप्रीत और दोनों बेटियां हुईं घायल
इस हादसे में स्कूटी सवार पति गुरप्रीत गंभीर घायल हो गया। वहीं दंपति की दोनों बेटियों को भी चोट लग गई। हादसे के बाद बाइक चालक बाइक छोड़कर फरार हो गए। बाइक टकराने और घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पहुंचे। दंपति और उनकी बेटियों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मनदीप को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
बाइक सवार एक युवक पकड़ा, एक की तलाश
अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस के मुताबिक इस मामले में घायलों के बयान लिए गए हैं। इस आधार पर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मनदीप के शव आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इस हादसे में गुरप्रीत सिंह, उनकी बेटी हरलीन और लवलीन घायल हुई हैं। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है बाइक पर दो युवक सवार थे। इनमें से एक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan By-Elections: झुंझुनू उपचुनाव... भाजपा में बगावत का कच्चा चिट्ठा, नेता ने कर दिया चुनावी ऐलान!
.