• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ajmer: सावधान ! सर्दियों में आप भी तो नहीं जलाते कमरे में अंगीठी ? किशनगढ़ में श्रमिक की मौत

अजमेर के किशनगढ़ में कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से दम घुटने से श्रमिक की मौत हो गई, दो साथी बेहोश हो गए।
featured-img

Ajmer Accident News: किशोर सोलंकी. राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। लोग सर्दी से बचने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं। (Ajmer Accident News) रात को सर्दी और बढ़ जाती है तो लोग हीटर- अंगीठी का भी इस्तेमाल करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि कमरे में अंगीठी जलाकर सोना जानलेवा हो सकता है। अजमेर के किशनगढ़ में ऐसा ही मामला सामने आया है।

फैक्ट्री में बने कमरे में सोए थे तीन मजदूर

अजमेर के किशनगढ़ के मार्बल एरिया में स्टीलर ब्ल्यू फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में बीती रात बंद कमरे में एक श्रमिक की मौत हो गई। जबकि उसके साथी दो श्रमिक बुरी तरह बीमार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों श्रमिक कल फैक्ट्री के कमरे में ही सो गए थे। सुबह दरवाजा नहीं खुला तो साथी श्रमिकों ने गांधीनगर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सुरेश सोनी की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो सभी हैरान रह गए।

दम घुटने से एक की मौत, दो श्रमिक बीमार

पुलिस के मुताबिक कमरे में 30 वर्षीय कृष्ण यादव मृत मिला। जबकि उसके दो साथी श्रमिक सत्यनारायण और छोटू बेहोशी की हालत में नजर आए। पुलिस ने मजदूरों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां उनको ICU में एडमिट किया गया है और दोनों का उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर दम घुटने से कृष्ण यादव की मौत हुई है, बाकी खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा।

कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से हादसा

किशनगढ़ की गांधी नगर थाना पुलिस इस मामले में अब जांच कर रही है। इस बीच बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे, अंगीठी से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ गया। जिससे यह हादसा हुआ और दम घुटने से एक श्रमिक की मौत हो गई। कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से पिछले कुछ दिनों में राजस्थान में यह दूसरा हादसा है।

यह भी पढ़ें: Tonk: जज साहब के गार्ड ने खरीदा समोसा...खा लेता तो खतरे में पड़ जाती जान ! जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में बारिश-ओले के बाद आज घना कोहरा...शीतलहर ! अगले 10 दिन तक कड़ाके की सर्दी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो