• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Air Pollution: राजस्थान की भी हवा खराब...जयपुर और भिवाड़ी में चरम पर वायु प्रदूषण, बांसवाड़ा की हवा अच्छी

दिल्ली के बाद राजस्थान में तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है। यहां जयपुर, भिवाड़ी में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है।
featured-img

Air Pollution Rajasthan: वायु प्रदूषण को लेकर अब तक दिल्ली ही सुर्खियों में रहती आई है, मगर अब राजस्थान की भी हवा खराब हो गई है। (Air Pollution Rajasthan) यहां जयपुर और भिवाड़ी शहरों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। गनीमत है कि कुछ शहर अभी वायु प्रदूषण से बचे हुए हैं। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में बांसवाड़ा में हवा सबसे अच्छी है।

जयपुर- भिवाड़ी की हवा सबसे खराब

वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली ही नहीं अब राजस्थान भी खतरे के निशान पर पहुंच रहा है। यहां कई शहर प्रदूषण की जद में हैं। खासतौर से पूर्वी राजस्थान की हवा सबसे खराब है। जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 328 तक पहुंच गया है, तो हवा की गुणवत्ता के लिहाज से बेहद खराब माना जाता है। वायु प्रदूषण के इस स्तर पर पहुंचने के बाद लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। जयपुर के अलावा भिवाड़ी में भी प्रदूषण बढ़ रहा है। भिवाड़ी में Air Quality Index 302 पहुंच गया है। जो खराब श्रेणी में आता है। इसी तरह चूरू में AQI 247, धौलपुर में AQI 218  और दौसा में AQI 198 दर्ज किया गया है।

बांसवाड़ा और डूंगरपुर में हवा अच्छी

राजस्थान के जोधपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 141 हो चुका है। वहीं बूंदी में AQI 131 और चित्तौड़गढ़ में AQI 114 हो गया है। जिससे जाहिर होता है कि राजस्थान में हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट आ रही है, हवा में तेजी से प्रदूषण घुल रहा है। हालांकि गनीमत यह है कि अभी राजस्थान के कुछ शहरों की हालत ठीक है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में सबसे ज्यादा अच्छी गुणवत्ता वाली हवा बांसवाड़ा में है, यहां AQI 100 है। इसी तरह डूंगरपुर में भी AQI 86 दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Rajasmand: राजस्थान के इस गांव में पटाखे जलाने पर पाबंदी! प्रदूषण और सरकार के आदेश का क्या है मामला?

यह भी पढ़ें:जांबाजों का "ड्यूटी फर्स्ट" आदर्श, भारत-पाक बॉर्डर पर BSF जवानों ने मनाई दिवाली...दिए जलाकर की रोशनी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो