राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bharatpur: आग बुझाने की मॉक ड्रिल में हुआ हादसा... अग्निवीर सौरभ की जिंदगी का सफर थम गया!

Bharatpur Agni Veer Death: (अभय शर्मा) आग बुझाने की मॉक ड्रिल के दौरान एक अग्निशामक सिलेंडर फटने से 24 वर्षीय अग्निवीर सौरभ पाल (Bharatpur Agni Veer Death ) की मौत हो गई। यह दुखद घटना शुक्रवार को दोपहर 12 बजे...
05:24 PM Oct 05, 2024 IST | Rajesh Singhal

Bharatpur Agni Veer Death: (अभय शर्मा) आग बुझाने की मॉक ड्रिल के दौरान एक अग्निशामक सिलेंडर फटने से 24 वर्षीय अग्निवीर सौरभ पाल (Bharatpur Agni Veer Death ) की मौत हो गई। यह दुखद घटना शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के करीब सेवर थाना क्षेत्र के गोलपुरा आर्मी क्षेत्र में हुई।

मॉक ड्रिल के दौरान हुआ हादसा

सेवर थाने के ASI विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान जवान सौरभ ने अग्निशामक सिलेंडर को जमीन पर उल्टा पटका। इसी बीच, तेज धमाका हुआ और सिलेंडर फट गया, जिसके टुकड़े सौरभ की छाती में लग गए। साथी जवानों और अधिकारियों ने उन्हें गंभीर हालत में भरतपुर के जिंदल हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना की सूचना सौरभ के पिता राकेश पाल को दी गई। लेकिन, दुर्भाग्यवश, सौरभ ने इलाज के दौरान रात 8 बजे दम तोड़ दिया।

अस्पताल में स्थिति गंभीर

जिंदल हॉस्पिटल के डॉ. लोकेश जिंदल ने बताया कि सौरभ को गंभीर स्थिति में दोपहर 12:30 बजे लाया गया था। उन्हें तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उनके शरीर पर कई गंभीर जख्म थे, जिससे उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

एक साल पहले हुई थी भर्ती

सौरभ एक साल पहले, 26 अगस्त 2023 को अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वे अविवाहित थे और उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के उमरदा चौकी क्षेत्र के भखरा गांव के निवासी थे। उनके पिता राकेश पाल किसान हैं, जबकि उनकी मां का निधन 8 साल पहले हो गया था। इस दुखद घटना के बाद उनके परिवार में शोक की लहर है।

परिवार का दुख

सौरभ की भर्ती के समय परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अब उनकी मौत ने गांव और परिवार में शोक फैला दिया है। शुक्रवार को बेटे के साथ हादसे की सूचना पर पिता राकेश पाल भरतपुर पहुंचे और अब पोस्टमॉर्टम के बाद शव को घर लाने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Jaisalmer: जैसलमेर की तनोट माता...देश का इकलौता मंदिर जहां BSF करती पूजा, 1971 में हुए चमत्कार के आज भी हैं प्रमाण

यह भी पढ़ें: देचू थाने में युवक की संदिग्ध मौत...भजनलाल सरकार ने सभी 24 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर!

Tags :
Agni VeerAgni Veer DeathBharatpurbharatpur breaking newsbharatpur news in hindi
Next Article