राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सीएम को धमकी देने के बाद प्रदेश की जेलों में चला सर्च अभियान, जोधपुर जेल में मिला मोबाइल, अलवर-बाड़मेर में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु

Alwar News: अलवर। राजस्थान के दौसा जिले की जेल से प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गया। दौसा जेल से सीएम को...
03:40 PM Jul 30, 2024 IST | Asib Khan
Alwar News: अलवर। राजस्थान के दौसा जिले की जेल से प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गया। दौसा जेल से सीएम को...
featuredImage featuredImage

Alwar News: अलवर। राजस्थान के दौसा जिले की जेल से प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गया। दौसा जेल से सीएम को मिली धमकी के बाद अब प्रदेश के कई जिलों की जेलों में प्रशासन और पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं अलवर में भी जेल, पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। अलवर सेंट्रल जेल में प्रशासन, पुलिस और जेल के करीब 100 से अधिकारी व कर्मचारियों ने छानबीन की। जेल के सभी 9 वार्डों में दल ने चेकिंग की। लेकिन किसी भी वार्ड में कैदियों से मोबाइल, सिम आदि कुछ नहीं मिला। जेल और पुलिस प्रशासन ने जेल में चेकिंग अभियान चलाने के बाद इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

अलवर सेंट्रल जेल में चलाया चेकिंग अभियान

बता दें कि दौसा जेल से सीएम को मारने की धमकी देने वाले कॉल के बाद अलवर में भी पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस और प्रशासन ने जेल में चेकिंग अभियान चलाया है। हालांकि अधिकारियों की ओर से इसे हर माह जेल में होने वाली नियमित जांच बताई जा रही है। इस अभियान में 6 थानाधिकारी समेत 75 से ज्यादा कर्मचारी शामिल रहे। इसमें जेल के अधिकारियों के अलावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी भी शामिल रहे।

महिला वार्डों की भी तलाशी

सेंट्रल जेल में सर्च अभियान के दौरान दल ने जेल से सभी 9 वार्डों की तलाशी ली। वहीं महिला कैदी वार्ड भी तलाशी ली। बता दें कि इस समय अलवर जेल में करीब 933 पुरुष और 25 महिला कैदी बंद है। दल ने पूरे जेल परिसर में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जेल परिसर को खंगाला, कैदियों के वार्ड में बिस्तर, कपड़े एवं अन्य सामानों को भी चेक किया गया। दल को सर्च अभियान के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

सर्च अभियान में 6 थानों का था जाब्ता

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने कहा कि अलवर जेल में सर्च अभियान के दौरान जिले के 6 थानों की पुलिस शामिल रही। जांच दल ने पूरे जेल परिसर में तलाशी ली। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है। यह रूटीन का चेकअप है जो कि हर महीने होता है। इस चेकिंग का दौसा जेल में कैदी की ओर से सीएम के नाम से दी गई धमकी से कोई संबंध नहीं है। जेल में ऐसे सर्च अभियान आगे भी निरंतर होंगे। सर्च अभियान के दौरान जेल के सभी 9 वार्डों की तलाशी ली गई।

जोधपुर सेंट्रल जेल में मिला मोबाइल

जोधपुर जिले की सेंट्रल जेल में भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड संख्या-10 की बैरक संख्या- 2 की छत पर एक मोबाइल मिला। सर्च अभियान के दौरान मोबाइल मिलने पर जेल प्रशासन की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

बाड़मेर जेल में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु

बाड़मेर जिले में एएसपी जसाराम बोस और एसडीएम समुद्रसिंह के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरे जेल परिसर में तलाशी ली गई। यहां पर कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली ना ही मोबाइल मिला।

 

यह भी पढ़े- सीएम को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आया बड़ा अपडेट, एक व्यक्ति गिरफ्तार, कैदी के मोहल्ले का रहने वाला हैं व्यक्ति

Barmer News: पचपदरा रिफाइनरी में मजदूर की मौत पर बवाल, वाहनों में की तोड़फोड़, अंदर फंसे रहे मजदूर

Tags :
alwar central jailCM Bhajanlal Sharmadausa jailjodhpur jailpolice newsअलवर पुलिसअलवर सेंट्रल जेलजोधपुर पुलिसजोधपुर सेंट्रल जेलदौसा जेलदौसा न्यूज़दौसा पुलिसबाडमेर पुलिससीएम भजनलाल शर्मा