उदयपुर में तनाव के बाद सामान्य होने लगे हालात, मार्केट में रही रौनक, नेटबंदी अभी बरकरार
Udaipur Stabbing Case Update: उदयपुर। झीलों के शहर उदयपुर में तनाव और उपद्रव के बाद अब शांति है। रविवार को शहर के बाजार खुले, लोग रक्षाबंधन के त्योहार के लिए मार्केट में शॉपिंग करते नजर आए। जिससे बाजारों में काफी रौनक दिखी। हालांकि इंटरनेट सोमवार को भी बंद रहेगा।
उदयपुर में खुले मार्केट, लोगों ने की शॉपिंग
उदयपुर में छात्र पर चाकू से हमले के बाद उपजा तनाव अब जाकर शांत होने लगा है। रक्षाबंधन के त्योहार से ठीक एक दिन पहले रविवार को शहर के बाजार भी खुल गए। लोग त्योहार के लिए शॉपिंग करते नजर आए। महिलाओं ने रक्षासूत्र और मिठाई की खरीद की, तो भाई भी बहनों के लिए गिफ्ट खरीदते नजर आए। त्योहार की वजह से मार्केट में रविवार को काफी चहलपहल दिखाई दी।
घायल छात्र से मिलने अस्पताल पहुंच गईं महिलाएं
चाकू से हमले में घायल हुए छात्र का उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। रविवार सुबह छात्र के परिवार और आसपास की महिलाएं उससे मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गईं। महिलाएं छात्र से मिलने के लिए अस्पताल के वार्ड में घुसने लगीं। मगर महिलाओं को रोक दिया गया। इस बात पर महिलाओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस भी हुई। इस बीच घायल छात्र की मां की तबीयत भी बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में उपचार दिया गया।
सोमवार रात तक बंद रहेगा इंटरनेट
अस्पताल में परिजनों और पुलिस के बीच बहस के बाद पुलिस की ओर से बताया गया कि बच्चे के परिवार को अस्पताल जाने से नहीं रोका। बच्चे से परिवार के लोग मिल सकते हैं। बच्चे की सेहत को लेकर मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया जा रहा है।
इधर, उदयपुर में मार्केट खुलने के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। मगर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर फिलहाल इंटरनेट बंद रखने की बात कही है। उदयपुर में सोमवार रात तक इंटरनेट बंद रहेगा।(Udaipur Stabbing Case Update)
16 अगस्त को उपजा तनाव अब हुआ शांत !
उदयपुर में 16 अगस्त को सुबह एक स्कूल में छात्र ने सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया था। जिसमें छात्र गंभीर घायल हो गया। स्कूल में इस चाकूबाजी की घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए। जगह- जगह पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं होने लगीं। लोगों ने ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।
हिंसा-उपद्रव के चलते प्रशासन को निषेधाज्ञा लगानी पड़ी। इंटरनेट बंद कर दिया गया। चाकू से हमला करने वाले हमलावर के अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया गया।(Udaipur Stabbing Case Update)
यह भी पढ़ें : आपके बेटे की कार से 4 लोगों की मौत हुई है, मुकदमे से नाम हटवाना हो तो पैसे भेजो, 2.59 लाख की ठगी
यह भी पढ़ें : जोधपुर में 3 साल की बच्ची से हैवानियत, आइसक्रीम दिलाने के बहाने ले गया शराबी
.