Heatwave in Rajasthan: राजस्थान में तापमान 50 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया 3 दिन लू का अलर्ट
Heatwave in Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी ने सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो रखा है। अभी तक राजस्थान मेें लू लगने (हीट स्ट्रोक) से 25 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अस्पतालों में मार्च से हीट वेव के दो हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर (फलोदी) में रविवार को अधिकतम तापमान 48.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
जयपुर शहर का अधिकतम तापमान
राजधानी में सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रविवार को रिकॉर्ड हुआ है। इससे पहले 19 मई को जयपुर शहर का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री दर्ज किया जा चुका है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 32 डिग्री रहा है। जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र (Heatwave in Rajasthan) के अनुसार अगले 48 घंटों में तीव्र हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के 17 जिलों में रेड अलर्ट
जयपुर शहर में तेज गर्मी के कारण सड़कें सूनी हैं। जिस कारण से वाहनों की आवाजाही कम हो गई है। मौसम विभाग ने राजस्थान में आज 17 जिलों में हीट वेव चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार हीट वेव अगले 3 से 4 दिनों तक चल सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
जयपुर में हीट वेव का आरेंज अलर्ट
राजधानी जयपुर में भी आज हीट वेव का आरेंज अलर्ट जारी किया किया गया है। राजस्थान प्रदेश में हीट वेव के कारण लगातार मौतें हो रही हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक सिर्फ 1 मौत की पुष्टि की है। लेकिन अपुष्ट आंकड़ों के अनुसार संख्या 25 से ज्यादा हो चुकी है। अस्पतालों में हीट वेव के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़े: टीआरपी गेम जोन का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जानें क्यों लगी आग
यह भी पढ़े: राजकोट अग्निकांड का आरोपी भागा, पुलिस ने उसके हमशक्ल को पकड़ा
.