दिल्ली हादसे के बाद कोटा में नगर निगम ने की कार्रवाई, बेसमेंट में चल रही 13 लाइब्रेरी को कराया बंद
Kota News: कोटा। राजस्थान के कोटा जिले को शिक्षा की नगरी कहते है। यहां पर बड़ी संख्या में कोचिंग वाले इलाकों में बनी बिल्डिंगों के नीचे बेसमेंट में कई तरह का कामकाज हो रहा है। भवन मालिकों द्वारा मोटा पैसा कमाने के चक्कर में लाइब्रेरी, मिनी थियेटर, मैस, क्लास, गेम जोन चला रखे है। वहां पर सीपेज और खुले तारों की वजह से करंट का भी खतरा बना होता है। दरअसल, दिल्ली में हुई घटना के बाद कोटा नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और कोचिंग हब वाले इलाकों में चेकिंग करवाई, तो देखा कि बेसमेंट में कई तरह के कामकाज हो रहे है।
नगर निगम प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान
दिल्ली में हुई घटना के बाद कोटा नगर निगम प्रशासन सचेत हो गया और चेकिंग अभियान चलाया। सोमवार को नगर निगम कोटा उत्तर-दक्षिण के अग्निशमन अनुभाग की टीमें फील्ड में निकली तो 13 लाइब्रेरी बेसमेंट में चलती हुई मिली। जिन्हें बंद करवा दिया। कोटा उत्तर दक्षिण नगर निगम के संयुक्त चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने कहा कि बेसमेंट की जगह सिर्फ पार्किग के उपयोग के लिए है ना कि दूसरे उपयोग के लिए। ऐसे में पहले दिन जहां-जहां लाइब्रेरी चालू मिली उनको बंद करवा दिया। मगर आज मंगलवार को कोई भी लाइब्रेरी 13 लाइब्रेरी में चालू मिली तो उन्हें तत्काल सीज किया जाएगा। आज भी कोटा उत्तर दक्षिण नगर निगम की टीमें कोचिंग हब इलाकों में जाकर बेसमेंट चेक करेगी।
बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाने वालों में खलबली
कोटा शहर में कई जगहों पर बेसमेंट में लाइब्रेरी चल रही थी। जैसे ही कोटा दक्षिण और उत्तम नगर निगम के आयुक्त के निर्देश पर बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी की चेकिंग कर उन्हें बंद करवाने की कार्रवाई की खबर फैली, तो बेसमेंट में लाइब्रेरी संचालित करने वालों में खलबली मच गई। गौरतलब है कि कोटा शहर में करीब 100 से अधिक लाइब्रेरी संचालित होती है और अधिकांश भवन बिल्डिंगों के बेसमेंट में संचालित की जा रही है। जबकि नियमों के अनुसार बेसमेंट सिर्फ पार्किंग के लिए ही उपयोगी माना जाता है।
1000 रुपए तक लाइब्रेरी की है फीस
दरअसल, छात्रों को कमरा, घर या होस्टल में उपयुक्त जगह पढ़ने के लिए नहीं मिल पाती है तब वह लाइब्रेरी की तरफ रूख करता है। लाइब्रेरी में छात्रों को सभी तरह की सुविधाएं दी जाती है, जैसे-इंटरनेट, एसी-पंखा लाइट आदि। यहां पर पढ़ने का भी माहौल मिलता है। यहां पर प्रति स्टूडेंट 600 से लेकर 1000 रुपए तक इसकी फीस होती है। कहीं जगह शुल्क घंटे के हिसाब से भी और शिफ्ट के हिसाब से भी लिया जाता है।
यह भी पढ़े- Barmer News: पचपदरा रिफाइनरी में मजदूर की मौत पर बवाल, वाहनों में की तोड़फोड़, अंदर फंसे रहे मजदूर