राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk News: टोंक में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराना पड़ा अधेड़ को महंगा, जानलेवा हमले में गंभीर घायल

04:15 PM May 05, 2024 IST | Prashant Dixit

Tonk News: टोंक। अलीगढ़ थाना क्षेत्र के चौरू गांव में एक व्यक्ति पर गांव के 8 से 10 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे घर वालों ने अधेड़ को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां अधेड की हालत गंभीर बनी हुई है।

आरोपी ने किया हमला

टोंक के चौरू गांव निवासी एक व्यक्ति ने कुछ साल पहले गांव (Tonk) के युवकों पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया था। जो अपने प्रभाव के चलते कुछ समय बाद छूट गए थे। जिसके बाद से चौरू निवासी हंसराज और परिवार को लगातार धमकियां दे रहे थे। शनिवार को टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे किनारे बैठे हंसराज पर 8-10 लोगों ने हमला कर दिया था।

यह भी पढ़े: राजस्थान में 1 लाख 97 हजार की नीट यूजी परीक्षा आज, देशभर में 24 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी

अस्पताल मेें पीड़ित भर्ती

वहीं रेस्टोरेंट मालिक सहित अन्य लोगों ने हमलावरों से पीड़ित (Tonk) को बचाया। जिसके बाद परिजनों ने अधेड को टोंक अस्पताल मेें भर्ती करवाया है। जिस हमले में अधेड़ के दोनों पैर, हाथ, पीठ में फैक्चर हो गया हैं। पीड़ित पक्ष ने बताया कुछ समय पूर्व आरोपी पक्ष के लोगों पर पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कराया था। इसी रंजिश के कारण जानलेवा हमला किया गया है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में अज्ञात वाहन ने कार को मारी जोरदार टक्कर, छह की दर्दनाक मौत

भाई कालू का बयान

जिसके बाद हंसराज के भाई कालू यादव ने शाहबास सहित 8-10 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए प्रकरण की जांच भी शुरू कर दी है। कालू ने बताया कि भाई ने आरोपियों के खिलाफ कुछ साल पहले पाॅस्को एक्ट का मामला दर्ज कराया था। तभी से आरोपी रंजिश मान रहे थे।

यह भी पढ़े: टूटे छप्पर के नीचे कैसे तैयार होगा भविष्य ? खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे

प्रत्यक्षदर्शी हमले पर बोले

तो वहीं दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शी कमलेश सैनी ने बताया कि हंसराज यादव सुबह चाय पीने आया थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर बैठकर आए 8-10 युवकों ने चाय पी रहे हंसराज पर हमला कर दिया। जिन आरोपरियों से किसी तरह से हंसराज को अन्य चाय पी रहे लोगों ने बचाव कराया था। उन्होंने हंसराज को जान से मारने की नीयत से हमले किए थे। जिन हमलों में हंसराज को गंभीर चोट आई है।

Tags :
Attack on victim FamilyTonkTonk CrimeTonk Crime NewsTonk POCSO Actटोंकटोंक क्राइमटोंक क्राइम न्यूज़टोंक पॉक्सो एक्टपीड़ित परिवार पर हमला
Next Article