राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

टोंक पर मानसून की मेहरबानी..बीसलपुर बांध में एक दिन में आया 75 सेमी पानी, नदी में 14 घंटे फंसा रहा युवक, स्कूलों की छुट्टी, जानें अपडेट

Tonk Weather Update: टोंक। मानसून टोंक पर मेहरबान है। जिले में इस सीजन में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिसके बाद जिले के 17 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। वहीं राजधानी सहित 6 जिलों की प्यास बुझाने वाले...
07:01 PM Aug 05, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Tonk Weather Update: टोंक। मानसून टोंक पर मेहरबान है। जिले में इस सीजन में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिसके बाद जिले के 17 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। वहीं राजधानी सहित 6 जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध का गेज भी310.93 RL मीटर पहुंच गया है। इधर, तेज बारिश की वजह से एक युवक ईसरदा बांध के बहाव क्षेत्र में फंस गया, जिसे 14 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया।

चंदलाई-दाखिया सहित 17 बांध ओवरफ्लो

जिले में पिछले 24 घंटे से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। वहीं चदंलाई, दाखिया समेत कई बांध  पानी की भारी आवक के बाद ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं। मालेडा गांव में तो  ज्यादा पानी आने से छोटा तालाब टूट गया, जिसका पानी घरों में घुस गया। जल संसाधन विभाग के Exen अशोक जैन ने बताया कि विभाग के अधीन 30 बांधों में से भी 17 बांध भर गए हैं। इनमें चांदसेन, माशी, सहोदरा, घारेड़ा सागर, ढीबरू सागर, हालोलाव कलमंडा, भावलपुर केरवालिया, दूदी सागर, गलवानिया, बिडोली, कुम्हारिया, मोहम्मदगढ़, मानसागर अरनिया, नासिरदा लबालब हो गए है।

बीसलपुर बांध में एक दिन में 75 सेमी पानी

जिले में औसतन 619.32 बारिश होती है, मगर इस बार यह आंकड़ा औसत को पार कर गया। सोमवार शाम 5 बजे तक जिले में  655 MM से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जो वार्षिक औसत बारिश से 5 प्रतिशत ज्यादा है। इधर,  टोंक के साथ राजधानी जयपुर समेत 6 जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में भी इस सीजन में पहली बार 75 सेंटीमीटर से ज्यादा पानी एक दिन में बढ़ा है। रविवार शाम 5 बजे से सोमवार शाम 5 बजे तक 77 सेंटीमीटर पानी बढ़कर बांध का गेज 310.93 आरएल मीटर हो चुका है।(Tonk Weather Update)

नदी में 14 घंटे फंसा रहा युवक सुरक्षित निकाला

लगातार बारिश का दौर कुछ जगह आफत का सबब भी बन गया है। कई जगह नाले उफान पर होने से कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। जिला मुख्यालय सहित कई जगह जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी हुई। तेलियान तालाब का पानी घरों में घुसने से लोग परेशान नजर आए। इधर, ईसरदा बांध के भराव क्षेत्र में अचानक पानी आने से एक युवक फंस गया। युवक 14 घंटे तक नदी में फंसा रहा, बाद में रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत कर उसे सुरक्षित निकाला। लगातार बारिश के चलते कलेक्टर को स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें : विधानसभा में कांग्रेस MLA और मार्शलों के बीच धक्कामुक्की, महिला MLA की चूड़ियां टूटीं...मुकेश भाकर के निलंबन पर बवाल

यह भी पढ़ें : अग्निवीर शहीद को राजस्थान में मिलेगा कारगिल पैकेज, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विधानसभा में बताया

Tags :
Rajasthan Latest NewsRajasthan NewsTonk Weather Updateटोंक न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article