कोलकाता केस के बाद नोहर के सदिक ने छोड़ी मजदूरी ! गली-गली घूम दे रहा बेटियों की सुरक्षा का संदेश
Hanumangarh News: हनुमानगढ़। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप- मर्डर के मामले के बाद पूरे देश में गुस्सा है। डॉक्टर्स की सुरक्षा की मांग की जा रही है। वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है। इस बीच हनुमानगढ़ के सदिक ने कुछ ऐसी पहल की है, जिसकी चारों तरफ सराहना हो रही है।
कोलकाता केस के बाद सदिक ने की पहल
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर में रहने वाले सदिक को भी कोलकाता में लेडी डॉक्टर की रेप और मर्डर की घटना का पता लगने पर भारी दुख पहुंचा। इसके बाद सदिक ने महिला- बच्चियों की सुरक्षा के लिए कुछ ऐसी पहल की है कि अब पूरा हनुमानगढ़ ही नहीं बल्कि देश इनकी पहल को सराह रहा है।
सदिक ने मजदूरी छोड़ शुरु की जागरुकता मुहिम
सदिक नोहर में ही टाइल लगाने का काम करते हैं, दिहाड़ी मजदूरी से ही घर चलता है। इसके बावजूद सदिक अपना काम छोड़कर बेटे के साथ महिला सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। सदिक 12 साल के बेटे तौफीक को बाइक पर गली-गली घूमकर लोगों को बेटियों की सुरक्षा का संदेश दे रहे हैं।
लोगों को दे रहे बेटियों की सुरक्षा का संदेश
सदिक ने अपनी बाइक पर बेटियों की सुरक्षा से जुड़े स्लोगन भी लिखवा रहे हैं। अब सदिक जिस भी गली से गुजरते हैं, लोग इन्हें देखकर इनकी पहल की तारीफ करने लगते हैं। राजस्थान फर्स्ट ने सदिक से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि हर घर में एक बेटी होनी चाहिए। लोगों को दूसरी बेटियों का भी अपनी बेटी की तरह ख्याल रखना चाहिए। यही संदेश वो लोगों तक पहुंचा रहे हैं।(Hanumangarh News)
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर की पिछले दिनों रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही देशभर में आक्रोश है। डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार कर डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए एक्ट लागू करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट भी मामले में सुनवाई कर रहा है।
यह भी पढ़ें : Bundi News: तीज मेले के आमंत्रण पत्र से कांग्रेस विधायक का फोटो गायब, कांग्रेस-बीजेपी में छिड़ी जुबानी जंग
यह भी पढ़ें : अब बांसवाड़ा में सहपाठी को मारने चाकू ले आया साथी, शिक्षकों की सतर्कता ने दुर्घटना रोकी !
.