• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने की राजस्थान की सैर...लेपर्ड सफारी का लिया रोमांच 

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार परिवार के साथ पाली के जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में लेपर्ड सफारी करते दिखे।
featured-img

Actor Akshay Kumar Rajasthan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार फैमिली के साथ राजस्थान की सैर पर आए। (Actor Akshay Kumar Rajasthan) अभिनेता राजस्थान के पाली में जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन पहुंचे। यहां लेपर्ड का दीदार होने से अक्षय कुमार सहित उनकी पूरी फैमिली काफी रोमांचित हो उठी। अक्षय कुमार एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान आए। उन्होंने पाली से पहले जयपुर की भी विजिट की।

अभिनेता अक्षय कुमार का राजस्थान दौरा

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटा-बेटी के साथ राजस्थान की सैर पर आए। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान आए। उन्होंने यहां चौमूं के पास शूटिंग के बाद पिंक सिटी जयपुर की विजिट की। इस दौरान अक्षय कुमार लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाने के लिए झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे। उन्होंने यहां लेपर्ड को देखने के लिए काफी इंतजार किया, मगर पैंथर का दीदार नहीं हो पाया।

अक्षय के परिवार ने जवाई में देखा पैंथर

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को जयपुर के झालाना सफारी में लेपर्ड नहीं दिखा। इसके बाद उन्होंने जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया की विजिट का प्लान बनाया। वह प्राइवेट जेट से सिरोही पहुंचे, यहां से पाली के बाली में जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया पहुंचे। इस दौरान पत्नी ट्विंकल और बच्चे भी अक्षय कुमार के साथ रहे। खास बात ये है कि यहां अक्षय कुमार को लेपर्ड की साइटिंग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। उन्हें सफारी के कुछ ही देर में लेपर्ड दिख गया।

लेपर्ड को देख रोमांचित हुए अक्षय कुमार

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार परिवार और दोस्तों के साथ जैसे ही लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाने पहुंचे, कुछ ही देर बाद उन्हें लेपर्ड नजर आ गया। लेपर्ड को नजदीक से देखकर अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि पूरा परिवार रोमांचित हो उठा, सभी ने पैंथर को देखकर खुशी जाहिर की। इससे पहले बाली पहुंचने पर अक्षय कुमार का राजस्थानी परंपरा से भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वह सुबह जवाई लेपर्ड सफारी का लुत्फ लेने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान से पाकिस्तान पर निगाह रखना और आसान, बॉर्डर की सुरक्षा के लिए क्या है नया प्लान?

यह भी पढ़ें: सियासी भूचाल! फोन टैपिंग से बड़ा खुलासा, कौन कर रहा था जासूसी, किस नेता की कुर्सी हिलने वाली है?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो