• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Satta Bazar: राजस्थान में सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी को 17 से 20 सीट मिलने का अनुमान, जानें मुख्य सीटों का हाल

Satta Bazar: जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 1 जून को आखिरी और अंतिम चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है। जिस मतदान के बाद सभी एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल जारी कर दिए गए है। जिसमें राजस्थान में...
featured-img

Satta Bazar: जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 1 जून को आखिरी और अंतिम चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है। जिस मतदान के बाद सभी एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल जारी कर दिए गए है। जिसमें राजस्थान में इस बार भाजपा को 18 से 20 सीटें ही मिलने की बात कहीं गई है। जबकि 4 से 8 सीटें कांग्रेस और एक सीट अन्य के खाते में जाती दिखाई जा रही है। जिसके बाद से फलोदी सट्टा बाजार और सीकर सट्टा बाजार में उम्मीदवार भी भाव तलाश करके जीत हार का अनुमान लगा रहे हैं।

राजस्थान की बाड़मेर सीट का हाल

बाड़मेर सीट पर मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल (Satta Bazar) और निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी के बीच मुकाबला है। यहां फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल का भाव सबसे कम 20 पैसे हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का भाव 1.25 रुपए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भाजपा के मंत्री रहे कैलाश चौधरी का भाव 3 रुपए हैं। सीकर सट्टा मार्केट कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल की जीत का दावा करके 25 से 30 पैसे भाव दे रहा हैं।

कांग्रेस की 5 से 9 सीट का दावा

देश का सबसे पुराना फलोदी सट्टा बाजार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (Satta Bazar) का खाता खोल रहा है। उसके अनुसार चुनाव में बीजेपी की 17 से 20 सीट आएंगी। जबकि कांग्रेस की 5 से 9 सीट आने की बात कह रहा है। इसी तरह राजस्थान का दूसरा प्रमुख सीकर सट्टा बाजार भी कांग्रेस को 5 से 10 सीट दे रहा है। वहीं बीजेपी की 15 से 20 सीटें आने का आकलन किया है। जिस पर लोग दांव खेल रहे हैं। वहीं राजस्थान कांग्रेस 12 से 15 सीट पर मजबूत लड़ाई बता रही है। इस कारण उम्मीदवारों की धड़कन बढ़ी हुई है।

यह भी पढ़े: पंडित नेहरु और नरेंद्र मोदी की तुलना क्यों ? एग्जिट पोल के बाद इस चर्चा की है खास वजह

यह भी पढ़े: अधिकांश एग्जिट पोल ने भाजपा गठबंधन को दीं 350 से अधिक सीटें, तीसरी बार केंद्र में...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो