राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Accident News: झालावाड़ में डंपर से टकराई सवारियों से भरी बस, एक बच्ची की मौत और 41 लोग हुए घायल

Accident News: झालावाड़। राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। शुक्रवार शाम को मिनी सचिवालय के पास एक डंपर और रोडवेज बस (Roadways Bus)में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर (Accident) इतनी तेज़ थी...
01:21 PM Jul 20, 2024 IST | Asib Khan

Accident News: झालावाड़। राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। शुक्रवार शाम को मिनी सचिवालय के पास एक डंपर और रोडवेज बस (Roadways Bus)में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर (Accident) इतनी तेज़ थी कि बस का केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और सीट टूट गई। हादसे में एक बच्ची की मौत व 41 लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को झालावाड़ (Jhalawar) रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच गया। जहां घायलों को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। हादसे के बाद बस में पूरी तरह से अफरा-तफरी मच गई।

बस में क्षमता से अधिक थी सवारी

बता दें कि झालावाड़-बांरा मेगा स्टेट हाइवे (Jhalawar-Banra Mega State Highway) पर बस और डंपर में जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बस झालावाड़ से बांरा आ रही थी और बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी। तभी मिनी सचिवालय के समीप डंपर से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बस का केबिन पूरी तरह से टूट गया था। हादसे के कारण बस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में एक बच्ची की मौत व 41 लोग घायल हो गए।

मिनी सचिवालय के पास हुआ हादसा

झालावाड़-बांरा मेगा स्टेट हाइवे पर मिनी सचिवालय के पास यह हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बच्ची की मौत व 41 लोग घायल हो गए। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल की स्थिति को देखते हुए उन्हें झालावाड़ रेफर कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए खानपुर उपखंड अधिकारी ने बताया कि झालावाड़ से बांरा की ओर एक बस आ रही थी। इस दौरान मिनी सचिवालय के पास बस एक डंपर से टकरा गई। हादसे में बस में बैठे करीब 41 यात्रियों को चोटें आई।

मौके पर पहुंचा प्रशासन

झालावाड़ में बस और डंपर में भीषण टक्कर होने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच गया। पुलिस और प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। हादसे के बाद झालावाड़-बांरा मेगा स्टेट हाइवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 

यह भी पढ़े- Rajasthan News: बांसवाड़ा में एनीकट में नहाने के दौरान डूबने से 4 बच्चों की मौत, स्कूल से निकलने के बाद गए थे नहाने

Tags :
Accident newsaccidet news in hindibus accident newsbus accident news in hindijhalawar accident newsJhalawar NewsJhalawar-Banra Mega State HighwayJhalawar-Banra Mega State Highway accidentleatest news in hindiRajasthan News
Next Article