Accident in Jhunjhunu: सिंघाना के पास भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Accident in Jhunjhunu : झुंझुनूं । जिले के सिंघाना क्षेत्र के थली गांव के पास मिनी बस और स्कॉर्पियों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी और निजी एंबुलेंस और अन्य वाहनों से अस्पतालों में पहुंचाया गया।फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
बड़ी मुश्किलों से लोगों को बाहर निकाला
हादसे की सूचना मिलते ही बुहाना एसडीएम हेमंत कुमार, डीएसपी नोपाराम और पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पर लोगों की भीड़ जमा थी। भीड़ को हटवाकर लोगों की मदद से गाड़ियों में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं शवों को भी खेतड़ी नगर के अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है। गंभीर घायलों को झुंझुनूं और नारनौल रैफर किया गया है।
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गई कई जान
मिली जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे सिंघाना से एक मिनी बस बुहाना की ओर जा रही थी। सवारियों से भरी बस थली गांव के पास पहुंची, इसी दौरान ओवरटेक कर रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सामने से तेज गति में आ रही स्कॉर्पियो से मिनी बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों ने तो मौके पर दम तोड़ दिया और एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
अस्पताल में लगी लोगों की भीड़
हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों और घायल लोगों के परिजनों व रिश्तेदारों की भीड़ अस्पताल में लग गई। इसके बाद तो अस्पताल में कोहराम सा मच गया। एक बारगी तो अस्पताल में अव्यवस्था फेल गई। लेकिन फिर डॉक्टर्स, स्टाफ और पुलिस ने व्यवस्था संभाली। डॉक्टर्स ने सूचना मिलते ही घायलों को संभाला और तुरंत इलाज दिया। वहीं गंभीर घायलों को झुंझुनूं, नारनौल और अन्य अस्पतालों के लिए रैफर किया गया। घायलों की हालत स्थिर है।
यह भी पढ़ें : Nandri Rape Case : गर्भवती से रेप और हत्या का मामला, मंत्री किरोड़ी मीणा बोले - निर्दोष को परेशान नहीं करेगी पुलिस
यह भी देखें : Liquor Vend Attack : मुफ्त शराब नहीं दी तो सेल्समैन पर तलवार से हमला, गल्ला भी लूट ले गए बदमाश
ये भी पढ़ें : विधायक हनुमान बेनीवाल पर मुकदमा दर्ज, CID-CB करेगी मामले की जांच