राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ACB की छापेमारी में जोधपुर के PWD इंजीनियर के पास मिली 50 लाख की संपत्ति! क्या है पूरा मामला?

राजस्थान के जोधपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल के खिलाफ एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई की है।
07:02 PM Feb 18, 2025 IST | Rajesh Singhal

ACB Raid Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल के खिलाफ एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। गंगापुर सिटी में स्थित उनके दो बैंक लॉकर से एसीबी की टीम ने 50 लाख रुपए के सोने और चांदी के गहने बरामद किए हैं। (ACB Raid Rajasthan)इस कार्रवाई ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि मित्तल के बैंक लॉकर से मिले गहनों का कुल वजन 850 ग्राम सोने और सवा किलो चांदी तक पहुंचता है।

वहीं, इससे पहले जयपुर में मित्तल के एक अन्य बैंक लॉकर से डेढ़ किलो सोना और 5 किलो चांदी के गहने मिले थे। एसीबी की यह कार्रवाई पिछले चार दिनों से चल रही थी, और अब पूरी हो चुकी है।

PWD इंजीनियर की काली कमाई का पर्दाफाश....

बैंक बैलेंस और कैश

 PWD इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल के घर से जबरदस्त रकम मिली है – 50 लाख रुपये कैश, 40 लाख रुपये के बैंक बैलेंस और 50 लाख रुपये का म्यूचुअल फंड निवेश। इस तरह की रकम देखकर एसीबी टीम भी चौंक गई, क्योंकि यह राशि किसी सामान्य सरकारी कर्मचारी की तनख्वाह से कहीं ज्यादा है।

 करोड़ों की प्रॉपर्टी

 जयपुर, उदयपुर, और ब्यावर में दीपक मित्तल के नाम पर 2.40 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली। इनमें से 4 महंगे प्लॉट जयपुर में हैं, जबकि उदयपुर में कुल 9 प्रॉपर्टी हैं, जो करोड़ों के मोल की हैं। सवाल उठता है – क्या यह संपत्ति उनकी सरकारी नौकरी से आई है या कुछ और है?

PWD इंजीनियर के बच्चों की 70 लाख रुपये की शिक्षा फीस के दस्तावेज भी मिले। इनकी शिक्षा के लिए जो स्कूल और यूनिवर्सिटी चुनी गईं, वे किसी भी आम आदमी के लिए अफोर्ड करना असंभव होगा। इसके अलावा, उनके पास 15 लाख रुपये का एक शानदार वाहन भी है।

सोना और चांदी...लाखों की दौलत

दीपक मित्तल के पास 2.85 किलो सोना और 7.75 किलो चांदी मिली, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये के आस-पास है। यह सोना और चांदी विभिन्न ठिकानों पर पाए गए – जयपुर, गंगापुर सिटी, और बैंक लॉकर से। सवाल यह भी है कि क्या यह संपत्ति उन्होंने अपनी तनख्वाह से अर्जित की या कहीं और से?

 एसीबी की जांच में यह पता चला कि दीपक मित्तल ने अपनी आय से 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार रुपये ज्यादा संपत्ति बनाई है। यह तथ्य उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला और भी गंभीर बना देता है। क्या यह सिर्फ भ्रष्टाचार का मामला है या इसके पीछे कुछ और भी है?

6 ठिकानों पर सर्च ...राज खुलते जा रहे हैं

एसीबी की टीम ने कुल 6 ठिकानों पर सर्च की – फरीदाबाद में उनके भाई के घर से लेकर जोधपुर के सरकारी दफ्तर तक। ये सर्च अभियान उनके खिलाफ कई सवाल खड़े करता है, जिनका जवाब आना बाकी है। यह कार्रवाई सरकारी सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार की और एक नई मिसाल पेश कर रही है। सवाल यह है कि क्या इस तरह के मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे?

यह भी पढ़ें:  “2047 तक भारत जल सुरक्षित राष्ट्र…” सीआर पाटिल बोले- अगर तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए हुआ तो उसमें भारत नहीं होगा

यह भी पढ़ें: क्या राजस्थान अपराध का गढ़ बन गया? गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा, दिए चौंकाने वाले आंकड़े

Tags :
ACB Raid RajasthanACB रेड राजस्थानCorruption in RajasthanDeepak Kumar Mittal AssetsJaipur Locker ACB RaidPublic Works DepartmentPublic Works Department CorruptionPWD Engineer PropertyPWD इंजीनियर गिरफ्तारRajasthan ACB Raid NewsRajasthan Corruption CasesRajasthan Corruption NewsRajasthan corruption scandalRajasthan Newsजोधपुर ACB कार्रवाईदीपक कुमार मित्तल संपत्तिराजस्थान भ्रष्टाचार समाचारसरकारी इंजीनियर की संपत्ति
Next Article