ACB Raid in Bhilwara: भीलवाड़ा में अजमेर एसीबी टीम की रेड, डिटेन किए गए परिवहन निरीक्षक महेश
ACB Raid in Bhilwara भीलवाड़ा: भ्रष्टाचार निरोधक निरोधक ब्यूरो अजमेर की टीम (Anti-Corruption Bureau Ajmer team) ने आज ( बुधवार, 24 जुलाई को) भीलवाड़ा में दबिश दी। चेकिंग के दौरान डिटेन किए गए परिवहन निरीक्षक महेश पारीक की पत्नी हंसु के नाम के रायला स्थित एसबीआई बैंक के लॉकर में 586 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी मिली है। फिलहाल एसीबी की टीम को बैंक अकाउंट की डिटेल नहीं मिल पाई है। एसीबी की इस कार्रवाई से परिवहन कार्यालय में हड़कंप मचा गया।
भीलवाड़ा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
एसीबी सूत्रों के अनुसार, एसीबी मुख्यालय को भीलवाड़ा-चित्तौडगढ़ हाईवे पर हजारीखेड़ा स्थित परिवहन विभाग के चेकपोस्ट पर हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। इसके चलते महानिदेशक एसीबी के निर्देश पर एसीबी अजमेर के एसपी भागचंद मीणा की अगुवाई में एक टीम मंगलवार को भीलवाड़ा बाईपास स्थित हजारी खेड़ा पहुंची। एसीबी ने चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर सहित 5 संविदा कर्मियों को डिटेन किया। इसके बाद उनकी और वाहन की तलाशी ली तो 1 लाख 47 हजार 440 रुपए की राशि मिली।
परिवहन निरीक्षक की पत्नी के लॉकर से सोना-चांदी बरामद
इसके साथ ही एसीबी की टीम (ACB Raid in Bhilwara) ने परिवहन निरीक्षक महेश पारीक के सांगानेर रोड स्थित घर पर छापेमारी की। एसीबी की टीम को घर पर तो ज्यादा कुछ नहीं मिला, लेकिन महेश पारीक की पत्नी के नाम का रायला एसबीआई में बैंक लॉकर होने की जानकारी मिली। इसके बाद एसीबी की टीम बुधवार सुबह रायला बैंक पहुंची और एसबीआई में पत्नी हंसू पारीक के लॉकर को खंगाला। बैंक में लॉकर से 586 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी के जेवरात मिले। एसीबी ने इसकी कीमत करीब 37 लाख 5 हजार रुपए आंकी है।
ACB ने बैंक से मांगी डिटेल
सूत्रों के अनुसार एसीबी की टीम को जांच के दौरान इंस्पेक्टर पारीक, उसकी पत्नी और सास-ससुर के नाम एसबीआई रायला में बैंक अकाउंट होने की जानकारी मिली है। ऐसे में एसीबी ने बैंक को एप्लीकेशन देकर इन सभी के बैंक अकाउंट की डिटेल साझा करने को कहा है। बैंक अकाउंट डिटेल आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इन खातों में कितनी राशि जमा है। उसके बाद एसीबी की टीम आगामी कार्रवाई करेगी। जानकारी के अनुसार डीटीओ इंस्पेक्टर महेश पारीक मूलरूप से रायला का निवासी है।
ये भी पढ़ें: Dausa News: विकास को 8वीं बार सांप ने काटा, मदद के लिए आगे आया मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट
ये भी पढ़ें: Surajmal Brij University: विश्वविद्यालय की तिजोरी से गायब हुई 24 लाख से अधिक की रकम, हो सकता है बड़े कांड का खुलासा!
.