राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sanchore ACB Raid: सांचौर नगर परिषद आयुक्त के घर मिला खजाना! ACB को मिली लग्जरी कारें, ब्रांडेड महंगी घड़ियां

Sanchore ACB Raid: (प्रकाश लोल):  सांचौर नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त योगेश आचार्य के 9 ठिकानों पर ACB ने रेड डाली. आचार्य के पास आय से अधिक संपत्ति होने के शक में यह कार्रवाई की गई. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के...
03:16 PM Aug 02, 2024 IST | Ritu Shaw
Sanchore ACB Raid

Sanchore ACB Raid: (प्रकाश लोल):  सांचौर नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त योगेश आचार्य के 9 ठिकानों पर ACB ने रेड डाली. आचार्य के पास आय से अधिक संपत्ति होने के शक में यह कार्रवाई की गई. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया - ACB ने सांचौर (Sanchore ACB Raid), सुमेरपुर, पाली, जोधपुर, जयपुर स्थित 9 विभिन्न ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी अभियान चलाया। कार्रवाई में आचार्य के पास से लग्जरी कारें, ब्रांडेड महंगी घड़ियां, गोल्ड प्लेटेड मोबाइल, लाखों रुपए के गहने और लग्जरी सुविधाओं से लैस फॉर्म हाऊस, महंगे इलाकों में प्लाट के दस्तावेज मिले।

एसीबी सूत्रों के मुताबिक यह आचार्य की आय से कई गुना अधिक संपत्ति है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार को ACB की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। योगेश आचार्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी हैं और सांचौर नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त हैं।

मिली करोड़ों की चल-अचल संपत्ति

ACB को तलाशी के दौरान आरोपी के ठिकानों से 22 लाख रुपए कैश मिले। इसके साथ ही करोड़ों रुपए के 7 आवासीय, व्यवसायिक प्लाट के दस्तावेज मिले, लाखों रुपए की 4 लग्जरी कारें मिली, 40 से अधिक महंगी ब्रांडेड घड़ियां मिलीं, जिनकी मार्केट वैल्यू लाखों रुपए में है। इसके साथ ही एक गोल्ड प्लेटेड मोबाइल फोन मिला, लाखों रुपए की गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी मिली है। ज्वेलरी की कीमत करोड़ों में हो सकती है।

इसके साथ ही एसीबी को एक बैंक लॉकर, कई बैंक खाते भी मिले हैं। अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी योगेश आचार्य की ओर से करोड़ों रुपए की बाजार कीमत की अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में ACB की विभिन्न टीमें आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं। ACB की ओर से प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

कोलीवाड़ा-बलवना में फॉर्म हाऊस, पाली में सहयोगी के यहां कार्रवाई

पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के बलवना में आरोपी का फॉर्म हाऊस है। शुक्रवार सुबह यहां पाली एसीबी के एएसपी खीव सिंह के नेतृत्व में टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। कोलीवाड़ा (सुमेरपुर) में स्थित फॉर्म हाऊस पर एसीबी के सिरोही एएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। पाली शहर के चामुंडानगर मरुधर स्कूल के पास आरोपी के एक सहयोगी के किराए के मकान पर एसीबी के सीआई चैन प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। बता दें कि योगेश आचार्य सुमेरपुर और तखतगढ़ नगरपालिका में भी ईओ के पद पर रह चुके हैं।

ACB को मिली थी गोपनीय शिकायत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी कि योगेश आचार्य ने अपने और अपने परिजनों के नाम से भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा अपनी वैध आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित की हैं, जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपए है। शिकायत का एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इंटेलिजेंस शाखा से गोपनीय सत्यापन कराया तो आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित का मामला पाया गया।

इसके बाद प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में ACB की विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत, अनुसंधान अधिकारी के नेतृत्व में सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया। इसके बाद शुक्रवार को टीमों ने एक साथ सांचौर, सुमेरपुर, बलवना, कोलीवाड़ा, पाली, जोधपुर, जयपुर समेत 9 ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई शुरू की गई।

Tags :
ACB RaidACB Raid in RajasthanAnti Corruption BureauRajasthanRajasthan ACB Raid UpdateRajasthan CrimeRajasthan NewsSanchoreSanchore ACB RaidVimlesh Sharma
Next Article