अभिषेक मनु सिंघवी का राजस्थान से है बड़ा नाता, जानिए कितनी हैं उनकी कुल नेटवर्थ?
Abhishek Singhvi Net Worth: देश की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। कांग्रेस से राज्यसभा के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी पर भाजपा एक बार फिर आक्रमक हो गई है। अब विवाद का कारण राज्यसभा में उनकी सीट के नीचे से नोटों की गड्डी मिलना है। जैसे ही इस बात की जानकारी सामने आई देश की सियासी गलियारों में हलचल मच गई। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। जबकि सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ''वो सिर्फ एक पांच सो का नोट लेकर सदन में गए थे।'' नोटों की गड्डी मिलने से एक बार फिर चर्चा में आए अभिषेक मनु सिंघवी कौन हैं..? और इनकी कुल नेटवर्थ (Abhishek Singhvi Net Worth) कितनी हैं..?, जानें...
सिंघवी का राजस्थान से है बड़ा नाता:
बता दें अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस नेता होने के साथ सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील भी हैं। उनका जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ हैं। उनके पिता लक्ष्मीमल सिंघवी भी देश के बड़े वकील और लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। अभिषेक मनु सिंघवी भी पिछले 40 साल से वकालत कर रहे हैं। उन्होंने अपनी लॉ की पढ़ाई हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से की है। सिंघवी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट भी रहे हैं।
जानिए कितनी हैं उनकी कुल नेटवर्थ?
राज्यसभा के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की कुल नेटवर्थ को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं। बीजेपी उनके पास करीब 1900 करोड़ रूपये होने का दावा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कर चुकी हैं। हालांकि उन्होंने तेलंगाना से राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करते हुए जो एफिडेविट जमा करवाया था, उसके अनुसार सिंघवी की कुल नेटवर्थ करीब 360 करोड़ रुपये है। जबकि उनकी पत्नी के पास 11.42 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बताई गई है।
कितनी फीस लेते हैं सिंघवी?
बता दें अभिषेक मनु सिंघवी देश के जाने माने वकील हैं। पिछले 40 सालों से वो वकालत कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में बड़ी-बड़ी हस्तियों के केस लड़े हैं। हाल ही में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब शराब घोटाले मामले में जेल भेजे गए थे, तब सिंघवी ने उनका केस संभाला था, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल को जमानत भी मिल गई थी। उनके लिए बताया जाता हैं कि वो एक एक केस की पैरवी के लिए 6 लाख रुपये से 11 लाख के बीच फीस लेते हैं।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे मिली नोटों की गड्डियां, धनखड़ बोले- बहुत गंभीर मामला
.