राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Protest In Bundi Hospital : छत की सफाई करते समय हाईटेंशन लाइन से लगा करंट, युवक की मौत

Protest In Bundi Hospital : बूंदी। बूंदी शहर में बिजली लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। मृतक के परिजनों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल में समय पर डॉक्टर्स...
05:43 PM Jun 22, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Protest In Bundi Hospital : बूंदी। बूंदी शहर में बिजली लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। मृतक के परिजनों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल में समय पर डॉक्टर्स इलाज कर देते तो मौत नहीं होती। जबकि डॉक्टर्स युवक की अस्पताल लाने से पहले ही मौत की बात कहते रहे। इस बीच पुलिस से भी परिजनों की धक्कामुक्की हुई। आधा घंटे समझाइश के बाद हंगामा शांत हुआ।

छत से गुजर रही लाइन से लगा करंट

मृतक के पिता राधेश्याम ने बताया कि बेटा हेमराज छत पर सफाई कर रहा था। तभी ऊपर से निकल रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उसे अस्पताल लेकर आए। तब तक हेमराज बात कर रहा था। सरकारी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर नहीं मिला। इसके बाद बेटे को निजी अस्पताल लेकर गए। मगर इतनी देर में उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

युवक की मौत के बाद परिजन निजी अस्पताल से फिर सरकारी अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक को समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी मौत नहीं होती। जबकि डॉक्टर्स का कहना है कि युवक अस्पताल में मृत हालत में ही लाया गया था। मगर परिजन उनकी बात सुनने को राजी नहीं हुए। पुलिस से भी धक्कामुक्की की गई। करीब आधा घंटे समझाने के बाद हंगामा शांत हुआ।

विधायक ने बिजली विभाग पर जताई नाराजगी

करंट लगने से युवक की मौत के मामले में विधायक हरिमोहन शर्मा ने बिजली विभाग पर नाराजगी जताई। विधायक ने कहा कि बिजली विभाग को घरों के ऊपर गुजर रहीं हाईटेंशन लाइन शिफ्ट करनी चाहिए। मगर बिजली विभाग में कई शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं होती।

यह भी पढ़ें : Banswara REET: बांसवाड़ा में सूचना सहायक भर्ती परीक्षा से भी जुड़े डमी अभ्यर्थियों के तार, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : Banswara News: राजस्थान में चंद दिनों बाद ही कांग्रेस और BAP की राहें अलग, अब जिला परिषद के

Tags :
Bundi newsProtest In Bundi HospitalRajasthan Latest NewsRajasthan Newsराजस्थान न्यूज़
Next Article