राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Crime File : कहीं हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली तो कहीं शराब के नशे में पति ने पत्नी पर किया हमला

आधी रात को घर के बाहर सो रहे एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना गंगापुर जिले के टोडाभीम के बालाघाट थाना अंतर्गत रानोली गांव की है। सूचना पर डीएसपी मुरारी लाल मीणा और थानाधिकारी संतोष शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे और मौका मुआयना किया। फिलहाल टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
03:09 PM May 04, 2024 IST | C Pachrangia

Crime File : करौली। आधी रात को घर के बाहर सो रहे एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना गंगापुर जिले के टोडाभीम के बालाघाट थाना अंतर्गत रानोली गांव की है। सूचना पर डीएसपी मुरारी लाल मीणा और थानाधिकारी संतोष शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे और मौका मुआयना किया। फिलहाल टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है। बालाघाट थाना अधिकारी शर्मा ने बताया कि उस्मान उर्फ आशु पुत्र मंगती बालघाट थाने का हिस्ट्रीशीटर था और पूर्व में कुख्यात रेखा डॉन के गिरोह का सदस्य रहा है। वो पड़ोसी घर के आहते में सो रहा था। रात करीब 2 बजे अज्ञात बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आए और उन्होंने लहूलुहान अवस्था में देखकर परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन घायल उस्मान को करौली हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

ऐसा क्या हुआ कि शादी के 11 दिन बाद ही विवाहिता ने की आत्महत्या?

 

डूंगरपुर। दोवड़ा थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव में एक विवाहिता तुलसी ने शादी के 11 दिन बाद अपने पीहर में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तुलसी की शादी 23 अप्रैल 2024 को उपरगांव निवासी मनोज के साथ हुई थी। शादी के बाद विवाह पंजीयन बनवाने के लिए तुलसी व मनोज घर आए हुए थे।

 

पेड़ से लटका मिला पिता का शव

 

डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के कराता फला वस्सी गांव में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार वासुदेव कटारा रात को बेटे के साथ खाना खाकर सोया था। सुबह जब बेटा उठा तो देखा कि उसके पिता बिस्तर पर मौजूद नहीं थे। बेटे ने पिता की तलाश की तो घर के पास पेड़ पर पिता का शव लटका हुआ देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से पेड़ से नीचे उतारा और अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया।

 

पैतृक मकान को लेकर छोटे ने बड़े भाई पर किया हमला

 

अलवर। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत लाल डिग्गी तवर कॉलोनी में पैतृक मकान के बटवारे को लेकर रंजिश के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई और भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया। अस्पताल में भर्ती घायल भतीजे गौरव ने बताया कि पैतृक मकान के बटवारे के लेकर चाचा अशोक से विवाद चल रहा है। देर शाम चाचा ने घर में घुसकर पिता और उस पर हमला कर दिया। घटना को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

 

शराब के नशे में पति ने किया पत्नी पर हमला

रेनवाल (जयपुर ग्रामीण) क्षेत्र के खारड़ा बस्ती में शराब के नशे में धूत पति ने अपनी पत्नी पर शराब की बोतल से हमला कर दिया। हमले से बचाव के दौरान पत्नी के हाथ की नसें कट गई और वह घायल हो गई। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बीच बचाव करके घायल महिला को रेनवाल के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला के बयान दर्ज किए । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

ट्रक ने ट्रॉली में मारी टक्कर, 14 सवारियां घायल

टोंक। डींग के बालाजी के पास टोंक- सवाई माधोपुर रोड पर पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रॉली के जोरदार ट्रक के टक्कर मार दी। इससे हरियाणा के हिसार जिले के हासी निवासी ट्रक चालक सुबे सिंह (52) पुत्र बनवारी प्रजापत, खलासी हरियाणा के ही हिसार जिले के आरसपुर निवासी वैधप्रकाश (21) पुत्र रामरतन नायक के अलावा मालियों की झोपडी, वार्ड नंबर दो उनियारा के निवासी जीतेन्द्र (13) पुत्र लोकेश माली, कुमारी अंकिता (13) पुत्री कन्हैयालाल माली, दीपा (12) बद्री लाल माली, कविता (13) पुत्री रामकिशन सैनी, भारती (12) पुत्री श्री लाल प्रजापत , विजय (17) पुत्री लोकेश माली, मोनू (21)पुत्र पप्पू लाल सैनी, संपत (40) पत्नी रमेश माली, चौथमल (30) पुत्र घासी माली, कैलाशी (45) पत्नी मुरलीधर माली, ग्रीस (20) पुत्र प्रकाश माली, हरबाई(50) पत्नी शंकर माली आदि घायल हो गए। इनको उनियारा अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से गुड्डी, ग्रीस, कैलाशी, चौथमल संपत और ट्रक चालक को टोंक रेफर किया है। यहां टोंक से भी चौथमल माली की हालात खराब होने से उन्हें जयपुर रेफर किया है।

कुंआ थानेदार की कार को टक्कर मारकर भागा शराब तस्कर, गुजरात से सटे पुनावाड़ा बॉर्डर पर पकड़ा

डूंगरपुर। जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने नाकेबंदी तोड़कर भागे कार सवार एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार से शराब के 65 कार्टन जब्त किए हैं । तस्कर ने कुंआ थानाधिकारी की कार को भी टक्कर मारी और जान से मारने का प्रयास किया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद धंबोला पुलिस ने बॉर्डर पर तस्कर को कार समेत पकड़ लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

 

यह भी पढ़ें : Goldy Brar Death In America : भारत के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की कनाडा से अमेरिका तक क्यों चर्चा? मौत का दावा कितना सच्चा ?

 

यह भी पढ़ें : Amit Shah Fake video case अमित शाह के फेक वीडियो मामले में बड़ा एक्शन, झारखंड कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर लगी रोक

 

यह भी पढ़ें : Loksabha2024 BSP Delhi Candidate: दिल्ली में मायावती ने उतारे अपने उम्मीदवार, अब त्रिकोणीय होगा मुक़ाबला?

Tags :
Crime filecrime news in hindiCrime splCrime' Newsक्राइम न्यूज़क्राइम न्यूज़ हिन्दीहिन्दी क्राइम न्यूज़
Next Article