Jaipur News: बारिश ने रोका रास्ता..फागी में 30 घंटे स्कूल में फंसे रहे 40 बच्चे, आज सुरक्षित निकाला
Children stuck in school 30 hours: जयपुर। राजधानी जयपुर में तेज बारिश की वजह से स्वतंत्रता दिवस मनाने गए 40 बच्चे सरकारी स्कूल में फंस गए। इन बच्चों और शिक्षकों ने पूरी रात स्कूल में ही गुजारी, वहीं पर खाना खाया। कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ी तो ग्रामीणों ने ही आसपास के घरों से दवा लाकर दी। अब शुक्रवार को करीब 30 घंटे बाद बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है।
स्वतंत्रता दिवस मनाने गए, लौटते वक्त रास्ता बंद
स्वतंत्रता दिवस पर यह सभी बच्चे उत्सव मनाने के लिए फागी महात्मा गाधी गवर्नमेंट स्कूल पहुंचे थे। स्वतंत्रता दिवस का समारोह चल रहा था, उसी वक्त बारिश भी होने लगी। बारिश की रफ्तार तेज होने से मासी नदी में पानी की आवक हुई, जिससे बहाव तेज हो गया और स्कूल का रास्ता बंद हो गया।
40 बच्चों, शिक्षकों ने स्कूल में ली शरण
स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न होने के बाद बच्चे स्कूल के बाहर आए तो रास्ते पर जलभराव के साथ आगे बहाव नजर आया। जिसकी वजह से 40 बच्चे और 7-8 शिक्षक स्कूल में ही रुक कर बहाव कम होने का इंतजार करने लगे। मगर पानी कम नहीं हुआ। इसकी वजह से बच्चों और शिक्षकों को स्कूल में ही शरण लेनी पड़ी।(Children stuck in school 24 hours)
स्कूल में ही बिताई रात, 24 घंटे बाद निकाले बाहर
बच्चों और शिक्षकों ने बारिश की वजह से रास्ता बंद हो जाने के चलते पूरी रात स्कूल में ही गुजारी। आसपास के लोगों को जब स्कूल में बच्चों और शिक्षकों के फंसे होने का पता चला तो उन्होंने मदद की। शाम ढलते ही बच्चों को भूख लगने लगी, तो स्कूल में ही खाने का इंतजाम किया गया। कुछ बच्चों को बुखार की शिकायत हुई, तो गांव वालों ने ही आसपास के घरों से दवा लाकर दी। अब करीब 30 घंटे बाद वैकल्पिक रास्ते से रेस्क्यू टीमों ने बच्चों को सुरक्षित स्कूल से निकाला।
यह भी पढ़ें : "कांग्रेस पार्टी एक छूत की बीमारी है...जिसने देश को किया बर्बाद..." मदन दिलावर का फिर विवादित बयान
.