• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

3rd Grade Teacher Transfer News: थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले को लेकर बीजेपी सरकार ने दिया झटका, शिक्षा मंत्री ने सदन में दिया लिखित जबाव

3rd Grade Teacher Transfer News: जयपुर। राजस्थान में पिछले काफी समय से तृतीय श्रेणी शिक्षक  तबादले (3rd Grade Teacher Transfer) का इंतजार कर रहे हैं। पिछली गहलोत सरकार में भी थर्ड ग्रेड टीचर्स ने अपने तबादले की मांग की थी।...
featured-img

3rd Grade Teacher Transfer News: जयपुर। राजस्थान में पिछले काफी समय से तृतीय श्रेणी शिक्षक  तबादले (3rd Grade Teacher Transfer) का इंतजार कर रहे हैं। पिछली गहलोत सरकार में भी थर्ड ग्रेड टीचर्स ने अपने तबादले की मांग की थी। लेकिन गहलोत सरकार में शिक्षकों का तबदला नहीं हुआ था। इससे शिक्षकों में खासी नाराज़गी भी देखने को मिली थी। वहीं अब प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार बनने पर एक बार फिर से थर्ड ग्रेड शिक्षकों (3rd Grade Teacher)  को अपने तबादले की उम्मीद जगी थी। लेकिन बीजेपी सरकार (Bjp Government) ने थर्ड ग्रेड शिक्षकों को अब बड़ा झटका दिया है। दरअसल, विधानसभा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने तबादलों को लेकर कहा कि तबादले अभी नहीं होंगे। काफी लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों को बीजेपी सरकार के इस फैसले से निराशा हाथ लगी है। दरअसल, अंतिम बार 2018 में वसुंधरा राजे की सरकार में तबादले खोले गए थे।

कैलाश वर्मा के सवाल का दिया जबाव

सदन में विधायक कैलाश वर्मा (Mla Kailash Verma) ने प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी सरकार से सवाल पूछा था कि क्या थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले पर विचार रखती हैं? यदि हां तो कब तक और नहीं तो क्यों?  कैलाश वर्मा के सवाल का जबाव शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने लिखित में देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार (State government) ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों (Transfer) पर प्रतिबंध लगा रखा है। बता दें कि शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने इस सवाल का जबाव लिखित में दिया था, क्योंकि प्रश्नकाल का समय पूरा हो गया था।

गहलोत सरकार ने लिए थे आवेदन

गहलोत सरकार (Gehlot government) में शिक्षकों का तबादला नहीं हुआ था। इससे शिक्षकों (Teacher) में खासी नाराजगी भी देखने को मिली थी। क्योंकि शिक्षक गहलोत सरकार से लगातार अपने तबादले की मांग कर रहे थे। वहीं गहलोत सरकार में साल 2021 में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले के लिए आवेदन लिए गए थे। लेकिन साल 2022 में तबादलों को नहीं खोला गया। इससे शिक्षकों को निराशा हाथ लगी थी। बताया जाता है कि नई नीति का हवाला देकर तबादलों को टाल दिया गया था।

अंतिम बार वसुंधरा सरकार में हुए थे तबादले

बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक काफी लंबे समय से तबादले का इंतजार कर रहे हैं। अंतिम बार वसुंधरा सरकार (Vasundhara Raje Government) के समय शिक्षकों का तबादला हुआ था। उसके बाद शिक्षकों ने पूर्ववती गहलोत सरकार से भी तबादले की मांग की थी। लेकिन गहलोत सरकार में भी शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं हुआ था। एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर शिक्षक तबादले की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन शिक्षा मंत्री के इस फैसले से थर्ड ग्रेड शिक्षकों को निराशा हाथ लगी है।

यह भी पढ़े-  Rajasthan News: अपने ही सियासी जाल में फंसे विधायक रविंद्र सिंह भाटी, अब जनता कर रही सवाल

Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का RU में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई छात्र हुए घायल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो