• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

13 साल का बच्चा बनना चाहता था अघोरी ! घर से भागकर पहुंच गया गुजरात, सकुशल मिला

Rajasthan News Kota: कोटा। राजस्थान के कोटा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 13 साल का मासूम बच्चा अघोरी बाबा बनने के लिए घर से भाग गया। बच्चा कोटा से ट्रेन में बैठकर गुजरात पहुंच गया। हालांकि गनीमत रही...
featured-img

Rajasthan News Kota: कोटा। राजस्थान के कोटा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 13 साल का मासूम बच्चा अघोरी बाबा बनने के लिए घर से भाग गया। बच्चा कोटा से ट्रेन में बैठकर गुजरात पहुंच गया। हालांकि गनीमत रही कि वह सकुशल मिल गया।

रविवार सुबह घर से निकला 13 साल का बच्चा

कोटा पुलिस के मुताबिक 13 साल का बच्चा कोटा में रेलवे कॉलोनी में रहने वाला है। उसके पिता रेलवे में सिग्नल विभाग में सुपरवाइजर हैं। बच्चा आठवीं क्लास में पढ़ता है, जो रविवार सुबह तीन बजे घर से अचानक कहीं चला गया। पिता सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए उठे, तो पार्थ घर में नहीं मिला।(Rajasthan News Kota)

परिजनों ने पुलिस को दी गुमशुदगी

पिता ने बेटे को घर में सब जगह ढूंढा तो कहीं भी नजर नहीं आया। इस पर पिता ने सोचा कि बेटा दोस्तों के साथ घूमने गया होगा। मगर जब सुबह के 7-8 बजे तक भी बच्चा घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। उन्होंने बेटे के फोन पर कॉल किया, मगर उसका फोन घर पर ही था। इसके बाद रेलवे कॉलोनी पुलिस को सूचना दी गई। सोशल मीडिया पर भी मैसेज किया गया।(Rajasthan News Kota)

कोटा से ट्रेन में बैठकर पहुंचा अहमदाबाद

पुलिस बच्चे को कोटा और आसपास के इलाके में सर्च कर रही थी, मगर तब तक वह ट्रेन में बैठक अहमदाबाद पहुंच गया। वहां बच्चे ने स्टेशन अधीक्षक के पास जाकर कहा कि वह रास्ता भटक गया है और मां से बात करना चाहता है। तब जाकर उसके अहमदाबाद में होने का पता लगा। अब उसके परिवार के लोग बच्चे को लाने अहमदाबाद रवाना हुए हैं।

अघोरी बनने के लिए घर से निकला मासूम

13 साल के किशोर ने घर से निकलने से पहले एक नोट भी लिखकर गया था। परिवार के लोगों का कहना है कि उसने नोट में अघोरी बनने के लिए घर छोड़ने की बात लिखी। हालांकि परिवार के लोगों का यह भी कहना है कि बेटा पढ़ाई में अच्छा है, पूजा- पाठ भी करता है। उसने ऐसा क्यों किया? यह उससे बात करने के बाद ही पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें : Rising Rajasthan Summit 2024: CM भजनलाल निवेशकों को लुभाने पहुंचे दक्षिण कोरिया, 23 देशों के निवेशकों से 23 IAS करेंगे कॉर्डिनेट, जानें किसे कहां की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें : सांसद ओम बिरला से मिले बूंदी के किसान, बोले- कटिंग स्टेज से पहले ही खराब हुई फसल नए नियम से कैसे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो