राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan By Election - क्या फिर कांग्रेस के संकट हरेंगे हनुमान बेनीवाल ?

जिस तरह श्री राम के संकट प्रभु हनुमान ने हरे थे। शायद उसी तरह राजस्थान में RLP के हनुमान कांग्रेस के संकट हरेंगे। प्रदेश में आगामी समय में पांच जिलों में उपचुनाव होने है। उससे पहले कांग्रेस ने बेनीवाल पर...
07:10 PM Jul 22, 2024 IST | Raunak Pareek
क्या फिर कांग्रेस के संकट हरेंगे हनुमान बेनीवाल ?

जिस तरह श्री राम के संकट प्रभु हनुमान ने हरे थे। शायद उसी तरह राजस्थान में RLP के हनुमान कांग्रेस के संकट हरेंगे। प्रदेश में आगामी समय में पांच जिलों में उपचुनाव होने है। उससे पहले कांग्रेस ने बेनीवाल पर नजरे गड़ा ली है। उपचुनावों को लेकर सभी दल तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस ने उप-चुनाव के लिए प्रभारी और कमेटी बना दी गई है। इस बीच गठबंधन की चर्चा भी जारी है। अगर बात बनती है तो कांग्रेस तीन और RLP दो सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार सकती है।

वहीं अगर बात नही बनती है तो पार्टी पांचो सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार सकती है। जिसके लिए पार्टी निचले स्तर तक मेहनत कर रही है। फिलहाल सीटों पर अभी उम्मीदवार तय नहीं है, हालाकिं कई दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे है। कांग्रेस पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि पार्टी सभी सीटों पर तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़े - Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर JNVU में प्रदर्शन, पुलिस के बल प्रयोग से छात्र हुए घायल

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर कांग्रेस की पूरी नजर है। बेनीवाल रह रहकर सभी सीटों पर अपना दावा ठोंक देते हैं। जिसे लेकर कांग्रेस की तरफ हलचल बढ़ जाती है। अगर RLP सिर्फ खींवसर पर चुनाव लड़ती है तो कांग्रेस के लिए चिंता की बात नहीं होगी। लेकिन पार्टी फिर भी खींवसर सीट पर भी मजबूती से तैयारी कर रही है। बता दें कि लो.स में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन हुआ था। जिस पर हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी। लेकिन क्या अब फिर से गठबंधन होगा ये चर्चा करने का विषय है।

ये भी पढ़े - Rajasthan Paper Leak: पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार ने की कार्रवाई, आरोपी विवेक भांभू के घर पर चलाया बुलडोजर 

ये भी देखें

Tags :
Ashok GehlotGeneral Secretary Swarnim ChaturvediHanuman beniwalRajasthan By ElectionRaunak PareekRLPSchin pilotTikaram juli
Next Article