• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्यों बोले गृहमंत्री बेढ़म...'मेरी भैंस बीमार है'? जानिए इस अनोखे किस्से की पूरी कहानी!"

Jawahar Singh Bedham viral video: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे फोन पर बात करते हुए कह रहे हैं, "मेरी भैंस बीमार...
featured-img

Jawahar Singh Bedham viral video: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे फोन पर बात करते हुए कह रहे हैं, "मेरी भैंस बीमार है, डॉक्टर से बात करा दीजिए।" यह कॉल उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान किया था, जहां राजस्थान सरकार ने बीमार पशुओं के लिए पशुपालकों के सहयोग के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

हेल्पलाइन का उद्घाटन: कॉल सेंटर की शुरुआत

इस हेल्पलाइन का उद्घाटन पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत और राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने आगरा रोड स्थित राज्य पशुधन प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान जयपुर में किया। बेढ़म ने कार्यक्रम के दौरान कॉल सेंटर पर टेस्टिंग के लिए यह कॉल किया था, जिससे वे इस नई व्यवस्था का लाभ उठाने के लिए उत्सुक दिखे।

"मेरा गांव भी बेढ़म है"

कॉल सेंटर पर बात करते समय, जब कार्मिक ने उनसे जानकारी मांगी, तो बेढ़म ने मजाक में कहा, "मेरा पूरा नाम बेढ़म है, गांव का नाम भी बेढ़म है, और ग्राम पंचायत का नाम भी बेढ़म है।" इसके बाद उन्होंने अपनी भैंस के बीमार होने की जानकारी दी और डॉक्टर से बात कराने का अनुरोध किया।

1962 पर कॉल करें: पशुपालकों के लिए निर्देश

राजस्थान में बीमार पशुओं के उपचार के लिए 9 अक्टूबर को 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिटों की शुरुआत की गई। 'खुशहाल पशुपालक और समृद्ध राजस्थान' के तहत इस योजना का उद्देश्य मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा को सुलभ बनाना है। इसके अंतर्गत, पशुपालक 1962 पर कॉल करके अपने बीमार पशु का इलाज करा सकेंगे, और मोबाइल वेटरनरी यूनिट उनके घर पर पहुंचकर उपचार करेगी।

मोबाइल वेटरनरी यूनिट का विस्तार

फिलहाल, राज्य में 536 मोबाइल वेटरनरी यूनिट संचालित हैं, जो पशुपालकों को त्वरित चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए तैयार हैं। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार पशुपालकों के स्वास्थ्य और समृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें:Ratan Tata: लॉस एंजिल्स में मिला पहला प्यार...फिर आजीवन कुंवारे क्यों रहे रतन टाटा ?

यह भी पढ़ें:Ratan Tata: रतन टाटा को दादी से मिले नैतिक मूल्य...कुत्तों के लिए 165 करोड़ में खोला अस्पताल...यह बातें नहीं जानते होंगे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो