राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

वक्फ बोर्ड का नोटिस देख भड़के BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य..क्यों दी चेतावनी!ऐसे कब्जा नहीं होने दूंगा!

Balmukund Acharya news: बदनपुर इलाके में वक्फ बोर्ड का नोटिस बोर्ड लगते ही हंगामा मच गया! विधायक बालमुकुंद आचार्य ने (Balmukund Acharya news) इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ऐसे कब्जा नहीं होने दूंगा!" जैसे ही लोगों को वक्फ...
02:50 PM Oct 22, 2024 IST | Rajesh Singhal

Balmukund Acharya news: बदनपुर इलाके में वक्फ बोर्ड का नोटिस बोर्ड लगते ही हंगामा मच गया! विधायक बालमुकुंद आचार्य ने (Balmukund Acharya news) इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ऐसे कब्जा नहीं होने दूंगा!"

जैसे ही लोगों को वक्फ बोर्ड का साइन बोर्ड लगाने की जानकारी मिली, भारी संख्या में स्थानीय निवासी इकट्ठा हो गए। खारवालों की बस्ती में लगे इस बोर्ड ने लोगों के बीच आक्रोश फैलाने का काम किया।

सूचना मिलते ही विधायक तुरंत मौके पर पहुंचे, जिसके बाद माहौल और गरमा गया। पुलिस फोर्स भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंच गई। अब सवाल ये उठता है कि क्या वक्फ बोर्ड का यह कदम शहर में विवाद को और बढ़ाएगा?

दोनों समुदाय के लोग हुए इकट्ठा

बदनपुर इलाके में वक्फ बोर्ड का नोटिस बोर्ड लगते ही दोनों समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए। स्थानीय निवासियों ने विधायक बालमुकुंद आचार्य को जानकारी दी कि रातों-रात वक्फ बोर्ड का बोर्ड लगाकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ऐसे बोर्ड लगाकर किसी को जमीन पर कब्जा नहीं होने दूंगा!

विधायक ने मांगा कागज़

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने स्पष्ट रूप से कहा कि वक्फ बोर्ड ने कब्जा करने के लिए बिना किसी उचित प्रक्रिया के रातों-रात बोर्ड लगाए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि बोर्ड पर जमीन का खसरा नंबर भी नहीं लिखा है, जिससे यह साबित होता है कि यह केवल कब्जा करने के इरादे से लगाया गया है। विधायक ने तुरंत कागज़ दिखाने की मांग की और चेतावनी दी कि वे जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे।

http://

हंगामे के बीच स्थिति तनावपूर्ण

इस दौरान, मुस्लिम समाज के लोग हंगामा करते रहे, उनका कहना था कि "कागज़ हमारे पास है," जिससे माहौल और भी गर्म हो गया। विधायक की चेतावनी के बावजूद विरोध प्रदर्शन जारी रहा, और इस स्थिति ने स्थानीय लोगों के बीच एक नई बहस को जन्म दे दिया। क्या यह मामला और बढ़ेगा? क्या दोनों समुदायों के बीच शांति स्थापित हो सकेगी? यह सवाल अब सबके ज़हन में है।

यह भी पढ़ें:सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर CM भजनलाल ने पूर्व सरकार पर साधा निशाना, कहा- पेपर लीक का खेल

 

Tags :
Baldmukund AcharyaBalmukund AcharyaBalmukund Acharya newsjaipur news in hindiJaipur News RajasthanProtests for Land RightsWaqf BoardWaqf Board AmendmentWaqf Board bill
Next Article