Rajasthan: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने देखी सोनार दुर्ग की खूबसूरती, बताया- जैसलमेर में क्यों हुई GST मीटिंग!
Union Minister Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसलमेर का दौरा किया। (Union Minister Nirmala Sitharaman) केंद्रीय वित्त मंत्री ने यहां भारत-पाक बॉर्डर पर बने मंदिर में तनोट माता के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने विजय स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस दौरान उन्होंने जीएसटी मीटिंग के लिए जैसलमेर का वेन्यू डिसाइड होने की स्टोरी भी बताई।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने देखा सोनार दुर्ग
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज रविवार को राजस्थान की सैर की। उन्होंने पहले राजस्थान से सटे इंटरनेशनल बॉर्डर पर तनोट माता के दर्शन किए। फिर विजय स्तम्भ पर शहीदों को नमन किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण सोनार दुर्ग पहुंची, जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अपनी ऐतिहासिक कलात्मकता के लिए विख्यात है। केंद्रीय मंत्री ने सोनार दुर्ग की खूबसूरती को काफी देर तक निहारा।
सोनार दुर्ग की गलियों में पैदल घूमीं केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसलमेर के विश्व प्रसिद्ध सोनार दुर्ग को देखकर काफी खुश नजर आईं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण सोनार दुर्ग की गलियों में पैदल घूमते दिखीं। उन्होंने सोनार दुर्ग की कलात्मक खूबसूरती देखी। जैन मंदिर में दर्शन किए। वहीं फोर्ट पैलेस म्यूजियम भी देखा। इस बीच पर्यटक अपने बीच केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को देखकर उत्साहित हो गए। केंद्रीय मंत्री ने भी पर्यटकों के आग्रह पर उनके साथ फोटो खिंचवाई।
जैसलमेर खूबसूरत शहर है- सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोनार दुर्ग की विजिट के बाद जैसलमेर की खूबसूरती की तारीफ की। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जैसलमेर खूबसूरत नगरी है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां के पर्यटन स्थलों और इतिहास के साथ ही यहां की संस्कृति को निहारते हैं। उन्होंने जैसलमेर में GST मीटिंग पर कहा कि राजस्थान कैडर के IAS संजय मल्होत्रा की वजह से ही यहां का वेन्यू डिसाइड हुआ।
यह भी पढ़ें: कंपनी से सेकंड हैंड कार पर 18% टैक्स, बैंक जुर्माने पर नहीं देना होगा टैक्स, कई अहम फैसले!"
यह भी पढ़ें: Jodhpur: 'हमें तो नहीं लगता इससे कोई फायदा...' वन नेशन वन इलेक्शन पर क्या बोले CM उमर अब्दुल्ला ?
.