राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rahul Gandhi :केंद्रीय मंत्री का राहुल गांधी को 'टेररिस्ट' करार-कांग्रेस ने सवाल उठाया, आम आदमी पार्टी को भी घेरा!

Rahul Gandhi: राजस्थान में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी को ‘देश का नंबर वन टेररिस्ट’ कहे जाने के बाद सियासत गरमा गई है। इस बयान ने कांग्रेस को एक बार फिर मोर्चे पर ला खड़ा...
04:44 PM Sep 17, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rahul Gandhi: राजस्थान में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी को ‘देश का नंबर वन टेररिस्ट’ कहे जाने के बाद सियासत गरमा गई है। इस बयान ने कांग्रेस को एक बार फिर मोर्चे पर ला खड़ा किया है, जहां पार्टी ने मंत्री के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाते हुए उन्हें इलाज की सलाह दी है।

रंधावा का तीखा पलटवार: 'बिट्टू का मानसिक संतुलन ठीक नहीं'

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, “रवनीत बिट्टू का दिमाग ठीक नहीं है, उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है। राहुल गांधी ने उन्हें पगड़ी पहनने की सलाह दी, लेकिन अब वह अपने दादा बेअंत सिंह की पगड़ी पर दाग लगा रहे हैं।” Sukhjinder Singh Randhawa ने आरोप लगाया कि बिट्टू का बयान उनके परिवार की पीढ़ियों को शर्मसार करने वाला है।

उपचुनाव की रणनीति: कांग्रेस ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

रंधावा ने आगामी उपचुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “हम कल सभी 7 सीटों पर चर्चा के लिए बैठक कर रहे हैं। अच्छे उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे और चुनाव जीतेंगे।” जयपुर में आगामी दिनों में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रत्याशियों और चुनावी रणनीति पर गहन मंथन किया जाएगा।

आप और पंजाब सरकार पर रंधावा का हमला: 'केजरीवाल और मान के पास कोई योजना नहीं'

रंधावा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, “केजरीवाल सिर्फ नौटंकी कर रहे थे और जेल में रहते हुए एक भी कागज पर साइन नहीं किया। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें साइन करने से मना कर दिया है।” साथ ही, उन्होंने पंजाब में आप सरकार की कानून व्यवस्था की आलोचना करते हुए कहा, “पंजाब में विकास के काम पूरी तरह ठप हो चुके हैं।”

बिट्टू का विवादित बयान: 'राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की'

रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को लेकर कहा था, “राहुल गांधी सिखों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और वे नंबर वन टेररिस्ट हैं। वे विदेश में जाकर देश के खिलाफ उल्टी-सीधी बातें करते हैं।” बिट्टू का यह बयान कांग्रेस के लिए नया सिरदर्द साबित हो सकता है, खासकर जब पार्टी उपचुनाव की तैयारियों में जुटी है।

Tags :
AAPArvindKejriwalCongressCongressReactionjaipur rajasthan newslatest rajasthan newsPoliticalControversyPoliticalTensionsrahul gandhi newsRahulGandhiRajasthan By polls NewsRajasthan Politicsrajasthan politics latest newsrajasthan politics latest updateRajasthan Politics Newsrajasthan politics news liveRajasthanBypollsRajasthanPoliticalNewsrajasthanpoliticsravneet singh bittu newsRavneetSinghBittuSukhjinderSinghRandhawa
Next Article