Tonk: नरेश मीणा रिहाई पर 10 दिन का अल्टीमेटम! प्रहलाद बोले...'ईंट से ईंट बजा देंगे, वजह जानिए!
Tonk News: (कमलेश कुमार महावर)। राजस्थान उपचुनाव में सबसे चर्चित प्रकरण समरावता थप्पड़ कांड के बाद हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार हुए टोंक जिले के देवली उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना सहित अन्य लोगों की रिहाई और अन्य मांगों को लेकर नगरफोर्ट में आज महापंचायत हुई, इसमें टोंक जिले सहित प्रदेश भर लोगों पहुंचे,(Tonk News) कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल और प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार को घेरते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नही माना गया तो उनका अगला पड़ाव राजधानी जयपुर में होगा...
दरअसल समरावता प्रकरण को लेकर आज टोंक के नगर फोर्ट में आयोजित महापंचायत के दौरान कांग्रेस नेता ने प्रहलाद गुंजल ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है... प्रहलाद गुंजल ने मंच से आह्वान करते हुए कहा कि नरेश मीणा को रिहा करने समेत ग्रामीणों को नुकसान का मुआवजा देने और न्यायिक जांच की मांग पर सरकार सकारात्मक पहल करें..
राजधानी के घेराव की चेतावनी
गुंजल ने 10 दिन बाद राजधानी में घेराव करने की चेतावनी देते हुए कहा कि 10 दिन बाद जयपुर में ईंट से ईंट बजा देंगे.. प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार की पुलिस ने समरावता गांव में लोगों पर अत्याचार किया.. मंच पर ही देवली एसडीएम मुकेश मीणा और एएसपी मोटाराम बेनीवाल को ज्ञापन सौंपकर सरकार से नरेश मीणा को रिहा करने समेत सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने की मांग की...
ग्रामीणों के नुकसान की भरपाई-न्यायिक जांच की मांग
महापंचायत का आयोजकों का कहना है कि राज्य सरकार के ईशारे पर समरावता में ग्रामीणों के साथ हुआ, ऐसा टोंक के इतिहास में कभी नही हुआ, लोग से घरों में घुसकर और बाहर निकालकर मारपीट की गई, सरकार ने ग्रामीणों के नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया तो लेकिन अब तक उसपर कोई क्रियान्वयन नही हुआ है। संघर्ष समिति की ओर से पुलिस कार्यवाही से ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई के साथ मामले की न्यायिक जांच की मांग कर रहे है।
यह रहे मौजूद
नगरफोर्ट में महापंचायत में केसी घुमरिया, टीकाराम मीणा, मुस्लिम महासभा के मोहसिन रशीद, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा, बाप पार्टी के विधायक और मध्यप्रदेश के दो विधायक मौजूद रहे.. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए समर्थक मौजूद रहे.. महापंचायत को लेकर पुलिस ने भी पुख्ता बंदोबस्त किए.. सभा स्थल पर आने वाले रास्तों पर जगह जगह बेरिकेडिंग कर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की गई... हालांकि शांतिपूर्ण सभा होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली..
थप्पड़ कांड और हिंसा के बाद गिरफ्तारी
हम आपकों बता दे देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में मतदान बहिष्कार से शुरु यह मामला है, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना द्वाार एरिया मजिस्ट्रेट (मालपुरा एसडीएम) अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद गर्मा गया था। नरेश ने SDM पर मतदान के बहिष्कार के निर्णय के बावजूद ग्रामीणों से जबरन वोट डलवाने का आरोप लगाया था। इसी दिन रात में नरेश की गिरफ्तार करने के दौरा समरावता में आगजनी-पथराव सहित काफी उपद्रव हुआ। अगले दिन भारी पुलिस बल के साथ नरेश मीना को गिरफ्तार किया गया। उनके साथ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी है, मीणा सहित 42 लोग अभी भी जेल में है। नरेश मीणा जमानत को लेकर 4 जनवरी को टोंक डीजे कोर्ट में सुनवाई होनी है।
यह भी पढ़ें :"सीएम के सामने BJP विधायकों का फूटा गुस्सा!" दिलावर-नागर पर गंभीर आरोप, जानिए पूरी कहानी!
यह भी पढ़ें : जिले समाप्त करने पर BJP में बगावत, नीमकाथाना में ट्रेन रोकी जाएगी, सांचौर में महापड़ाव!
.