राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: बीजेपी वाले बदमाश हैं... समरावता कांड पर उठाए गंभीर सवाल... जानिए क्या बोले कांग्रेस के नेता?

Tonk News: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने समरावता कांड के 40 दिन बाद बीजेपी पर करारा हमला करते हुए राज्य सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। खाचरियावास ने कहा, "बीजेपी वाले तो बदमाश हैं, वे तो बस...
04:45 PM Dec 23, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Tonk News: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने समरावता कांड के 40 दिन बाद बीजेपी पर करारा हमला करते हुए राज्य सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। खाचरियावास ने कहा, "बीजेपी वाले तो बदमाश हैं, वे तो बस यही कहेंगे कि 'प्रताप सिंह आग्यो', लेकिन अगर सरकार और पुलिस ने समय रहते न्यायिक जांच करवाई होती और पीड़ितों को मुआवजा दिया होता, तो हमें यहां आने की जरूरत ही नहीं पड़ती।"

समरावता में आयोजित महापंचायत में नरेश मीणा के समर्थन में खाचरियावास ने सरकार की नीतियों को घेरते हुए नरेश मीणा के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, (Tonk News) "क्या बीजेपी सरकार नरेश मीणा के खिलाफ और कितने मुकदमे दर्ज करेगी? क्या उन्हें फांसी की सजा दी जाएगी?" इस बयान ने समरावता कांड के संदर्भ में एक नया सस्पेंस खड़ा कर दिया है, जिससे राजनीतिक माहौल और भी गरमाया हुआ नजर आ रहा है।

कांग्रेस हर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगी

टोंक में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस हर स्थान पर मौजूद रहेगी, जहां गरीबों पर अत्याचार या अन्याय होगा। चाहे वह नगर फोर्ट में पंचायत हो या जयपुर में प्रदर्शन, कांग्रेस हमेशा उन मामलों में आवाज उठाएगी। सचिन पायलट और टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीणा के समरावता गांव में अब तक नहीं पहुंचने पर उन्होंने कहा, “यह मेरे घर के लोग हैं। जो नहीं पहुंचे हैं, इसका जवाब मैं क्या दूं? मैं भी इंतजार कर रहा था कि पहले बीजेपी को पूरा मौका दिया जाए।”

बीजेपी में वसुंधरा की कोई सुनवाई नहीं है

ERCP को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की नाराजगी पर खाचरियावास ने कहा, “वसुंधरा राजे की कौन चिंता कर रहा है? बीजेपी में वसुंधरा की कोई सुनवाई नहीं है। उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने में डेढ़ साल लग गया। हमें उनसे सहानुभूति है, लेकिन बीजेपी में अब कोई दम नहीं बचा है। पहले वसुंधरा जी संघर्ष करती थीं, लेकिन अब बीजेपी में अंदर ही अंदर राजनीति चल रही है।”

बीजेपी वाले तो बदमाश हैं

खाचरियावास ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी वाले तो बदमाश हैं। वे कहेंगे, ‘प्रताप सिंह आग्यो’। लेकिन मैं कहता हूं कि अगर सरकार और पुलिस न्यायिक जांच करवा देती और पीड़ितों को मुआवजा देती, तो हमें आने की जरूरत ही क्यों पड़ती? कांग्रेस का कौन आएगा और कौन नहीं आएगा, यह तय करना मेरा काम नहीं है।”

समरावता कांड...आगामी महापंचायत

टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान 13 नवंबर को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मारने और गांव में हुई हिंसा व आगजनी के मामलों में कई लोगों को जेल भेजा गया था। इसके बाद 29 तारीख को टोंक के नगर फोर्ट में नरेश मीणा के समर्थन में महापंचायत आयोजित की जाएगी। इससे पहले, सोमवार को खाचरियावास समरावता और टोंक पहुंचे।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में घायलों के लिए ‘देवदूत’ बने स्थानीय लोग, अब पुलिस करेगी सम्मान

यह भी पढ़ें: Jaipur Tanker Blast: कैसे हुआ जयपुर गैस टैंकर हादसा! 14 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन; जांच के लिए SIT गठित

Tags :
JudicialInvestigationNaresh Meena political controversyNaresh Meena slap casePolitical SupportPratapSinghKhachariyawasBJPAttacktonk news latestTonk News Rajasthanकांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावासटोंक समाचारनरेश मीणा की रिहाईनरेश मीणा महापंचायत 2024समरावता कांड
Next Article