SwatiMaliwal Vs Bibhav Kumar: स्वाति मालीवाल के मामले में केजरीवाल की चुप्पी के क्या मायने? AAP की नई वीडियो से बवाल..
SwatiMaliwal Vs Bibhav Kumar: दिल्ली। देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कई मुद्दों को लेकर राजनीति तेज़ हो रही है। आम आदमी पार्टी से जुड़ी स्वाति मलिवाल के साथ कथित तौर पर दिल्ली मुख्यमंत्री हाउस में हुई मारपीट का मामला अब राजनीति (SwatiMaliwal Vs Bibhav Kumar) का मुख्य मुद्दा बना हुआ है। स्वाति मालीवाल महिला आयोग की अध्यक्ष भी रही हैं। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर सीएम हाउस में मारपीट का आरोप मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर ही लगा है। स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी समन भेजा है। इतना ही नहीं इस मामले पर लगभग हर राजनीतिक दल और नेताओं की प्रतिक्रियाएँ आ रही है।
आम आदमी पार्टी के ओफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट हुआ वीडियो
आदमी आदमी पार्टी यानि आप के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियो शेयर (SwatiMaliwal Vs Bibhav Kumar) कर टाइटल दिया गया, "स्वाति मालीवाल का सच" इस वीडियो में स्वाति मलिवाल के होने की बात कही जा रही है और जिसमें कथित तौर पर स्वाति मालीवाल विभव कुमार को अपशब्द कहते हुए नौकरी खाने की बात कह रही हैं। इससे एक स्थिति साफ होती नज़र आती है कि आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल मामले में विभव कुमार का पक्ष ले रही है। इतना ही नहीं अभी तक संजय सिंह के अलावा अरविंद केजरीवाल का भी इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है।
स्वाति मालीवाल ने दिया वीडियो का जवाब
स्वाति मालीवाल ने इस वीडियो के जवाब में ट्वीट कर बताया अपनी बात कही और कहा, "हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।"
इस घटना के बाद स्वाति मालीवाल की ये थी पहली प्रतिकृया
पुलिस में एफ़आईआर होने और लगभग 4 घंटे की पोलिस की पूछताछ के बाद स्वाति मालीवाल (SwatiMaliwal Vs Bibhav Kumar) की पहली प्रतिकृया सामने आई जिसमें सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ही पोस्ट कर स्वाति मालीवाल ने बताया कि, "मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।"
अरविंद केजरीवाल की चुप्पी
स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में कथित तौर पर हुई बदसलूकी और मारपीट की घटना के बाद से सभी को इंतज़ार था कि आम आदमी पार्टी के सर्वे सर्वा और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोई बयान आएगा। परंतु ऐसा (SwatiMaliwal Vs Bibhav Kumar) नहीं हुआ क्योंकि संजय सिंह ने सार्वजनिक मंच पर ये कहा कि ये आप परिवार का मामला है और केजरीवाल इसके लिए एक्शन लेंगे। पर ऐसा होता इसलिए नज़र नहीं आता क्योंकि स्वाति मालीवाल का अरविंद केजरीवाल के पीए वैभव कुमार पर आरोप लगाने के बाद अरविंद केजरीवाल के साथ विभव कुमार को देखा गया। अरविंद केजरीवाल की इस मामले पर चुप्पी कहीं न कहीं ये दर्शाती है कि वो विभव कुमार की तरफ हैं।
केजरीवाल की चुप्पी के सियासी माने क्या?
लोकसभा चुनाव के बीच ऐसा मुद्दा उठना जो महिला सुरक्षा से जुड़ा हो, ऐसा मुद्दा जो महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष से जुड़ा हो, जो राज्यसभा सांसद से जुड़ा हो वो आम आदमी पार्टी के लिए काफी नुकसान करने वाला हो सकता है। इस पर भी अगर अरविंद केजरीवाल का इस मामले में कोई बयान नहीं आता है तो चुनावी जंग में एक अलग छवि पेश कर करता है। एक प्रैस कोन्फ्रेंस के दौरान भी अरविंद केजरीवाल पत्रकारों के स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर बिना बोले ही निकल गए। अगर अरविंद केजरीवाल इन सवालों से ऐसे ही बचते नज़र आएंगे तो विपक्ष का हावी होना तय है।
निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "13 मई से लेकर अब तक अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद के विषय में एक भी शब्द नहीं बोला है... मुख्यमंत्री के घर में मुख्यमंत्री के रहते हुए उनका दांया हाथ माने जाने वाले विभव कुमार ने AAP की राज्यसभा महिला सांसद, DCW की पूर्व अध्यक्ष के साथ मारपीट की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सामने आकर क्षमा मांगनी चाहिए..."
स्वाति मालीवाल के विभव कुमार पर आरोप
पुलिस ने बिभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कुछ भी कहना, इशारा करना या करना) और 323 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की एक दर्जन टीमें अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार की तलाश शुरू कर चुकी हैं। बता दें कि विभव कुमार पर सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है। स्वाति मालीवाल ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस को 7 पेज की शिकायत दी है। इस शिकायत में स्वाति मालीवाल ने बताया है कि कैसे विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। स्वाति मालीवाल ने कहा, विभव ने मेरे सीने और चेहरे पर हमला किया और इतना ही नहीं उसने मेरे पेट पर मुक्का और लात भी मारी।
एफ़आईआर में क्या लिखा है?
स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा कि, "मेरे पेट पर लात मारी गई। विभव ने मेरे बिना किसी उकसावे के मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। मैं चिल्लाती रही, उसने मुझे कम से कम 7-8 थप्पड़ मारे होंगे। मैं पूरी तरह सदमे में थी और मदद के लिए चिल्लाती रही। खुद को बचाने के लिए मैंने उसे अपने पैर से दूर धकेल दिया। इसी बीच उसने मुझे फिर से धक्का दिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मेरी शर्ट खींच ली और मेरी शर्ट के बटन खुल गये। उसने मेरा सिर पकड़ा और मेज पर दे मारा। मैं मदद के लिए चिल्लाती रही और उसे अपने पैरों से दूर धकेलती रही।
अरविंद केजरीवाल से भी पूछे जाएंगे सवाल?
जब स्वाति मालीवाल पर मुख्यमंत्री आवास पर हमला हुआ तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद थे। इसलिए दिल्ली पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस सीएम आवास पर मौजूद स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों का भी बयान दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस सीएम आवास के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच करेगी। स्वाति मालीवाल के आरोपों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साध ली है, वो बार बार मीडिया के सवालों से बचते नज़र आ रहे हैं। परंतु आप के सोशल हैंडल पर आए पोस्ट से यही अनुमान लगाया जा रहा है कि केजरीवाल बिभव के बचाव पक्ष में ही नज़र आएंगे।
स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मारपीट, जबरन वसूली और धमकी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की। जिसके बाद देर रात स्वाति की मेडिकल जांच की गई। अब जल्द ही उसके मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने विभव कुमार की तलाश तेज कर दी है। उसकी भी जांच होनी है। विभव को शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी तलब किया है।
अरविंद केजरीवाल की बढ़ेगी मुश्किलें?
स्वाति मालीवाल दुर्व्यवहार मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। दिल्ली पुलिस की टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी सीएम हाउस पहुंची। माना जा रहा है कि दुराचार के मामले में और सबूत जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम सीएम हाउस के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सकती है। इसके अलावा विभव कुमार के घर पर भी पुलिस पहुंच गई है। हालांकि अभी तक विभव कुमार कहीं भी नज़र नहीं आ रहे हैं।