'BJP ने क्यों लिया उड़ता तीर..' कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- 'BJP...राजस्थान...दिल्ली...रशिया...मैंने तो बस ये 4 शब्द लिखे
Supriya Shrinet On BJP Rajasthan: जयपुर। BJP...राजस्थान...दिल्ली...होटल...रशिया...कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की सोशल मीडिया पोस्ट के इन चार शब्दों ने राजस्थान की सियासत में खलबली मचा रखी है। अब इस मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का बयान आया है। उन्होंने काफी दिलचस्प अंदाज में इन चार शब्दों वाले सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जवाब दिया। (Supriya Shrinet On BJP Rajasthan)
कांग्रेस नेता की पोस्ट से सियासत में क्यों खलबली?
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था- BJP...राजस्थान...दिल्ली...होटल...रशिया। इस पोस्ट के बाद राजस्थान की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और सियासतदानों में खलबली मच गई।
कयास लगाए जाने लगे कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत इस पोस्ट के जरिए किसे घेरने जा रही हैं? क्या राजस्थान में भाजपा का कोई नेता इनके निशाने पर है? अभी तक इस बात पर सिर्फ कयासबाजी ही चल रही है। मगर अब इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान आया है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का 'रशिया-राजस्थान' वाले ट्वीट पर बड़ा बयान!
जयपुर में श्रीनेत ने कहा कि- आप जानते हैं कि रशिया-यूक्रेन युद्ध चल रहा है, दिल्ली में मैं रोज ली-मेरिडियन होटल देखती हूं जहां किस तरह के किस्से-कहानी हो रहे हैं...और मुझे राजस्थान की याद आई इसलिए… pic.twitter.com/UxJXroz2x8
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) October 7, 2024
'मैंने तो 4 शब्द लिखे..BJP को क्यों लगा वार किया है?'
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने चार शब्दों वाली इस सोशल मीडिया पोस्ट पर बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि आपने यह क्या वार किया है? इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि- मैंने कहां वार किया ?...मैं जयपुर शहर, दिल्ली शहर लिख दूं तो मैंने वार किया क्या?
मैंने तो चार शब्द लिखे। BJP को क्यों लगता है वार हुआ? ऐसे ही मेरे मन में आया। रशिया-यूक्रेन का युद्ध चल रहा है। दिल्ली शहर में रहती हूं ऑफिस जाते वक्त रोज होटल देखती हूं वहां पर कितने किस्से कहानी हो रहे हैं आजकल। बीजेपी की याद आई..राजस्थान की याद आई लिख दिया।
यह भी पढ़ें:"आप खुद डाकू बनकर लूट रहे हो..." NDPS मामले में राजस्थान हाईकोर्ट का जोरदार एक्शन, 3 SHO सस्पेंड
.