• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Student Union Election: जोधपुर में हाथों में फूल लेकर पुलिस कमिश्नर से मिले छात्र नेता, लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

Student Union Election: जोधपुर। प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों (Student Union Election) की बहाली की मांग को लेकर छात्र संगठनों (Student union) द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्र संगठन अपने स्तर पर हर जगह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं...
featured-img

Student Union Election: जोधपुर। प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों (Student Union Election) की बहाली की मांग को लेकर छात्र संगठनों (Student union) द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्र संगठन अपने स्तर पर हर जगह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। दो दिन पहले जोधपुर के जयनारायण व्यास विद्वविद्यालय (Jnvu) के केंद्रीय कार्यालय के बाहर छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान पुलिस (Police) ने छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया था। इसमें कई छात्रों को चोट भी आई थी। तो वहीं प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठियां भांजने को लेकर आज छात्र नेता पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) से मिले है। इस दौरान छात्रों के हाथों में गुलाब थे और उन्होंने दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर पुलिस ने बरसाई थी लाठी

बता दें कि 2 दिन पहले जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। लेकिन काफी समय तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ज्ञापन लेने नहीं पहुंचने पर छात्रों की भीड़ उग्र हो गई। इस भीड़ को भगाने के लिए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई छात्रों को चोटें भी आई थी। वहीं आज इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में छात्र नेता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान छात्रों के हाथों में गुलाब का फूल था। छात्रों का कहना था कि पुलिस की कार्रवाई के विरोध में वो यह फूल पुलिस आयुक्त को देने आए हैं।

छात्र नेता महेंद्र चौधरी ने घटना की निंदा

प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना की छात्र नेता महेंद्र चौधरी ने निंदा की है। महेंद्र चौधरी ने कहा परसों की घटना थी वह बहुत निंदनीय थी। उस घटना के विरोध में आज हमने हमारे प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की और कमिश्नर को एक ज्ञापन दिया है। उस ज्ञापन में प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर बेरहमी से पेश आने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। यदि समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र शक्ति और हमारा प्रतिनिधि मंडल उग्र आंदोलन करेगा।

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में छात्रसंघ चुनाव हुए थे बंद

बता दें कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में छात्रसंघ चुनाव बंद हुए थे। साल 2023 में अगस्त माह में गहलोत सरकार ने एक आदेश जारी कर छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया था। हालांकि उस समय सरकार ने बताया था कि कई विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने चुनाव नहीं कराने की राय दी थी। लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) चुनाव बहाल करने की पैरवी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर JNVU में प्रदर्शन, पुलिस के बल प्रयोग से छात्र हुए घायल

Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का RU में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई छात्र हुए घायल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो