Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर JNVU में प्रदर्शन, पुलिस के बल प्रयोग से छात्र हुए घायल
Student Union Election:जोधपुर। प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव (Student Union Election) की बहाली को लेकर जगह-जगह छात्र संगठनों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्र संगठन कॉलेज परिसर से लेकर सड़क तक अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर जोधपुर की जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी छात्रों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। पहले छात्र जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jayanarayan Vyas University) के मुख्य कार्यालय पर पहुंचे और काफी देर तक प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ज्ञापन लेने नहीं पहुंचने पर छात्रों की भीड़ उग्र हो गई। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने भी छात्रों को चेताया लेकिन छात्रों ने पुलिस (Policde) की एक बात ना सुनी। प्रदर्शन को उग्र होता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए छात्रों को खदेड़ा।
कई छात्र हुए घायल
छात्रों की उग्र हुई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस बल प्रयोग में कई छात्र घायल हो गए। पुलिस के बल प्रयोग से नाराज होकर छात्र नेता अरुण भाकर के नेतृत्व में कई छात्र विश्वविद्यालय (University) के मुख्य कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। छात्रों की मांग है कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन या कुलपति ज्ञापन लेने या हमारी बात सुनने के लिए नहीं आएंगे तब तक हम यहां से हिलेंगे नहीं। इसके साथ ही लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस मनमानी तरह से छात्रों पर बल प्रयोग कर रही हैं।
कुलपति तैनात कर देते हैं पुलिस
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि जब भी कोई ज्ञापन लेकर विश्वविद्यालय पहुंचते है तो कुलपति पहले ही यहां पर पुलिस तैनात कर देते है। इससे छात्रों में काफी आक्रोश है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस के बल प्रयोग के कारण छात्र नेता महेंद्र चौधरी, छात्र नेत्री ज्ञानोदय सहित कई छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।
गहलोत सरकार में छात्रसंघ चुनाव हुए थे बंद
बता दें कि अशोक गहलोत सरकार में साल 2023 में अगस्त माह में आदेश जारी कर छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया गया था। उस समय सरकार ने बताया था कि कई विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने चुनाव नहीं कराने की राय दी थी। लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) चुनाव बहाल करने की पैरवी कर रहे हैं। गहलोत ने छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए एक ट्वीट भी किया था।
.