राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

‘मृत्युकुंभ’ कहकर ममता ने लांघी मर्यादा! बघेल बोले- करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं

हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया, जिस पर अब सियासी घमासान तेज हो गया है।
03:42 PM Feb 21, 2025 IST | Rajesh Singhal

SP Singh Baghel : राजनीति में धार्मिक आस्थाओं को लेकर बयानबाजी आए दिन सुर्खियां बटोरती है। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया, जिस पर अब सियासी घमासान तेज हो गया है। उदयपुर में केंद्रीय डेयरी और पंचायती राज मंत्री एसपी सिंह बघेल ने ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर ममता में हिम्मत है तो वे सुन्नत और रोजा जैसे मुद्दों पर बयान देकर दिखाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी मुस्लिम वोटों के तुष्टिकरण, ध्रुवीकरण और निजीकरण के लिए सनातन पर निशाना साध रही हैं।

बघेल ने कहा कि विपक्षी दलों में यह होड़ मची है कि कौन मुस्लिम वोटों को ज्यादा आकर्षित कर सकता है। उन्होंने टीएमसी, ओवैसी की पार्टी, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सभी का मकसद सिर्फ मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करना है। (SP Singh Baghel )एसपी सिंह बघेल ने ममता बनर्जी के बयान को सनातन संस्कृति पर हमला बताते हुए इसे अस्वीकार्य करार दिया।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह भारत की आध्यात्मिक पहचान और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है। इसके अपमान को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बघेल ने ममता पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी राजनीति अब मुस्लिम  (तुष्टिकरण) तक सीमित हो गई है। उन्होंने साफ किया कि बीजेपी इस तरह की राजनीति का पुरजोर विरोध करेगी और हिंदू आस्था के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी को सहन नहीं किया जाएगा।

घाटों को शहर नहीं ले जा सकते?

उदयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कुंभ मेले को लेकर ममता बनर्जी की टिप्पणी पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नदी को बढ़ाया नहीं जा सकता और घाटों को शहर नहीं ले जाया जा सकता। फिर भी सीमित संसाधनों में 53 करोड़ लोगों के लिए इंतजाम किया गया। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि इसकी जांच के लिए आयोग गठित कर दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई होगी।

 हिम्मत हो तो सुन्नत-रोजे पर बोलकर दिखाएं'

बघेल ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे सनातन धर्म और कुंभ पर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो सुन्नत, रोजा, नमाज, कलमा और हज जैसे विषयों पर भी बयान देकर दिखाएं। उन्होंने कहा, "यहां तो कुछ भी सनातन पर कह दें, हम तो लिबरल हैं।" बघेल ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं और केवल हिंदू परंपराओं को निशाना बना रही हैं। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष बजट आने से पहले ही इसे किसान विरोधी, छात्र विरोधी, महिला विरोधी और आदिवासी विरोधी बताने के लिए एक प्रेस नोट तैयार कर लेता है।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी नेता बजट से पहले ही तय कर लेते हैं कि उन्हें विरोध करना है। लेकिन इस बार जनता ने बजट को सराहा है और विपक्ष की रणनीति विफल हो गई है।बघेल ने कहा कि उदयपुर वैश्विक स्तर पर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध हो चुका है। सरकार ने 50 प्रमुख पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना बनाई है। उन्होंने सांसद मन्नालाल रावत से आग्रह किया कि वे उदयपुर को इस सूची में शामिल कराने के लिए प्रयास करें।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'बदतमीजी करे तो चप्पल से पीटो...मोबाइल छोड़ अपराधी पकड़ो' क्या बोले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ?

यह भी पढ़ें: “तुम्हारी दादी इंदिरा गांधी…” मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी पर बवाल, भड़के कांग्रेसी बोले- बिना शर्त माफी मांगे

Tags :
latest udaipur news in hindiMaha Kumbh controversyMamata Banerjee Hajj remarkReligion in politicsSanatan DharmaSP Singh BaghelSP Singh Baghel statementUdaipur News Rajasthanएसपी सिंह बघेलएसपी सिंह बघेल बयानबीजेपी ममता बघेलममता बनर्जीममता बनर्जी हज बयानमुस्लिम तुष्टिकरणसनातन धर्म
Next Article