• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: डोटासरा की भविष्यवाणी... भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा! जानिए क्या कहा कांग्रेस अध्यक्ष ने!

Rajasthan By-Election 2024: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को सीकर दौरे के दौरान राजस्थान उपचुनाव को लेकर आत्मविश्वास से भरा बयान दिया। (Rajasthan By-Election 2024)डोटासरा ने दावा किया कि कांग्रेस इस उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी...
featured-img

Rajasthan By-Election 2024: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को सीकर दौरे के दौरान राजस्थान उपचुनाव को लेकर आत्मविश्वास से भरा बयान दिया। (Rajasthan By-Election 2024)डोटासरा ने दावा किया कि कांग्रेस इस उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी और फिलहाल चार सीटों पर काबिज कांग्रेस का यह आंकड़ा और भी आगे बढ़ेगा। भाजपा पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने भविष्यवाणी की कि इस बार के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलेगी। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी जोरदार हमला बोला और कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, जिसका जवाब जनता इस उपचुनाव में देने को तैयार है।

शिक्षा मंत्री दिलावर पर डोटासरा का हमला: कहा, "काम नहीं, बस बयानबाजी में व्यस्त"

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को अपने विभाग की कोई फिक्र नहीं, उनकी प्राथमिकता बस अनर्गल बयानबाजी है। डोटासरा ने कहा कि यदि दिलावर अपने विभागों में बेहतर काम करेंगे, तो उनकी प्रशंसा भी होगी, लेकिन यदि कमियां रहीं, तो कांग्रेस उन्हें जनता के सामने लाएगी। डोटासरा का कहना है कि दिलावर की बातों में सच्चाई की कमी है, और वे सिर्फ बयान देने में व्यस्त हैं।

महेश जोशी के खिलाफ एफआईआर पर बोले डोटासरा: "जांच में सच सामने आएगा"

हाल ही में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर डोटासरा ने कहा कि जांच से सचाई का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले राजनीतिक माहौल में आते रहते हैं, लेकिन जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। डोटासरा ने भरोसा दिलाया कि जो भी दोषी होगा, उसे कानून के अनुसार सजा मिलेगी और दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो