Rajasthan: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 जल्द हो सकती रद्द, अगली कैबिनेट मीटिंग में फैसला संभव !
SI Recruitment 2021 Controversy: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द किया जा सकता है। (SI Recruitment 2021 Controversy) भजनलाल सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करने के लिए मंत्रियों की समिति रिपोर्ट दे चुकी है। वहीं मंत्रियों की सब कमेटी के आधार पर गृह विभाग भी भर्ती रद्द करने का प्रस्ताव दे चुका है। अब अगली कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
जल्द रद्द हो सकती SI भर्ती 2021
राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर असमंजस अभी तक खत्म नहीं हुआ है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगली कैबिनेट मीटिंग में इस बहुप्रतीक्षित मुद्दे पर फैसला हो सकता है। भजनलाल सरकार की कैबिनेट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। क्योंकि मंत्रियों की सब कमेटी इस मामले में सरकार को रिपोर्ट भेज चुकी है, वहीं गृह विभाग भी भर्ती रद्द करने का प्रस्ताव दे चुका है।
सरकार को HC को भी देना है जवाब
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का मामले में राजस्थान हाईकोर्ट भी सरकार को आदेश दे चुका है। हाईकोर्ट ने पिछले दिनों सरकार को दो सप्ताह में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पर फैसला करने के आदेश दिए थे। यह समय सीमा पूरी हो चुकी है। अब जनवरी में हाईकोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा, जिसमें सरकार को जवाब के साथ स्टेटस रिपोर्ट भी पेश करनी है। लिहाजा अब सरकार एसआई भर्ती 2021 पर जल्द फैसला कर सकती है।
50 SI को SIT कर चुकी गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में धांधली का खुलासा होने के बाद SIT ने इस मामले की जांच की। SIT की ओर से भी भर्ती को रद्द करने की सिफारिश की गई है। इस परीक्षा में धांधली को लेकर अब तक एसआईटी 50 से ज्यादा ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर चुकी है। 25 ट्रेनी को जमानत भी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में आज घना कोहरा...जयपुर, कोटा सहित 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले भी गिर सकते
यह भी पढ़ें:Bikaner: 'आज हमारे मकान टूटे...कल तुम्हारा गुरुर टूटेगा' ...बीकानेर में बुलडोजर कार्रवाई पर सियासी घमासान