राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Shyam Rangeela to contest against Modi : पीएम मोदी की वाराणसी सीट से ही क्यों चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला, बताई वजह !

07:53 PM May 02, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Shyam Rangeela to contest against Modi : वाराणसी। देश में लोकसभा चुनाव का महासंग्राम जारी है। दो चरणों के मतदान के बाद अब 7 मई को 12 राज्यों में 94 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान होगा। इस बीच उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से राजस्थान के कॉमेडियन श्याम रंगीला ने चुनाव लड़ने की बात कही है। वाराणसी सीट से ही पीएम मोदी भी तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं। ऐसे में कॉमेडियन श्याम रंगीला ने चुनावी ताल ठोकने के लिए इसी सीट को क्यों चुना ? इसके पीछे उन्होंने दिलचस्प वजह बताई है।

कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कॉमेडियन श्याम रंगीला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर पोस्ट की है। जिसके बाद श्याम सुर्खियों में आ गए हैं। श्याम ने इस (Varanasi) सीट को चुनाव लड़ने के लिए क्यों चुना ? यह जानने से पहले आपको बताते हैं कि कॉमेडियन श्याम रंगीला हैं कौन ?

पीएम मोदी की मिमिक्री कर बटोर चुके सुर्खियां

श्‍याम रंगीला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के मानकथेरी गांव के रहने वाले हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि अब श्रीगंगानगर जिले में रहते हैं। उनके पिता किसान हैं। महज 29 साल की उम्र के श्याम सुंदर कॉमेडी जगत में अच्छी पहचान बना चुके हैं। श्याम रंगीला स्कूल के दिनों से ही कॉमेडी किया करते थे। हालांकि उन्हें कॉमेडियन के तौर पर पहचान एक लाफ्टर चैलेंज शो के बाद मिली। इस शो में श्याम रंगीला ने पीएम मोदी की मिमिक्री की थी।(Shyam Rangeela to contest against Modi)

सूरत, इंदौर ने बदला कॉमेडियन का मन

कॉमेडियन श्याम रंगीला (Shyam Rangeela) ने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट शेयर कर वाराणसी से (PM Narendra Modi) के सामने चुनाव लड़ने की बात कही है। हालांकि, अभी वाराणसी सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु नहीं हुई है। मगर श्याम रंगीला ने वाराणसी सीट को ही चुनाव लड़ने के लिए क्यों चुना ? इस पर श्याम रंगीला ने दिलचस्प बात कही है। उनका कहना है कि पिछले दिनों सूरत में अन्य प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने से भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिया गया। इंदौर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मुझे लगता है कि वाराणसी में ऐसा ना हो। अगर एक मतदाता भी किसी और को वोट देना चाहता है तो उसके पास विकल्प होना चाहिए।(Shyam Rangeela to contest against Modi)

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 चुनाव नहीं लड़ेंगी प्रियंका गांधी, राहुल गांधी का भी अमेठी जाने पर सस्पेंस बरकरार

मजाक नहीं, चुनाव मैदान में डटा रहूंगा

कॉमेडियन श्याम रंगीला का कहना है कि लोग सोच रहे होंगे कि मैं मजाक कर रहा हूं। मगर मैं सच में वाराणसी से चुनाव लड़ूंगा। आजकल किसी का पता नहीं रहता कि कौन कब नामांकन वापस ले ले ? लेकिन मैं चुनाव मैदान में डटा रहूंगा। इसके अलावा उन्होंने व्यंग्यों को लेकर नेताओं के बदलते रवैये पर भी नाखुशी जाहिर की है।(Shyam Rangeela to contest against Modi)

यह भी पढ़ें : Kota Collector talks students : मैं किसी परीक्षा में पहले प्रयास में पास नहीं हुआ, कोटा कलेक्टर ने शेयर

यह भी पढ़ें : Rajasthan Crime News: रूपए की खातिर जिगरी दोस्त की ली जान, ऐसे खुला राज

Tags :
Comedian Shyam RangeelaLOKSABHA ELECTION 2024Loksabha Election Varanasi SeatRajasthan NewsShyam Rangeela contest elections against PM ModiUP News
Next Article