• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

SawaiMadhopur: कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना क्यों दे रहीं बौंली थाने के बाहर धरना ? पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

सवाईमाधोपुर के बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना बौंली थाने के बाहर धरना दे रही हैं।
featured-img

Sawaimadhopur News: राजस्थान में सवाईमाधोपुर के बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना बौंली पुलिस थाने के बाहर धरना दे रही हैं। (Sawaimadhopur News) उन्होंने बीती रात पुलिस थाने के बाहर धरना शुरू किया, विधायक का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती...तब तक धरना जारी रहेगा। विधायक इंदिरा मीना पुलिस की कार्यशैली से नाराज बताई जा रही हैं।

विधायक का बौंली थाने के बाहर धरना

सवाई माधोपुर जिले की बामनवास विधायक इंदिरा मीणा जिले के बौंली थाने में दर्ज विभिन्न लंबित प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ितों के साथ बीती रात बौंली थाने पहुंचीं। विधायक ने यहां थानाधिकारी राधारमण गुप्ता से वार्ता की। इसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रात को ही बौंली थाने के बाहर धरने पर बैठ गई। विधायक कड़ाके की सर्दी में रातभर धरने पर बैठी रहीं, अभी भी धरना जारी है।

पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप

विधायक इंदिरा मीना ने धरने के दौरान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक का आरोप है कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। बौंली पुलिस थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं, मगर इन मुकदमों में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। जिससे पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। पुलिस की इस कार्यशैली के खिलाफ ही वह धरना दे रही हैं। जब तक पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक धरना जारी रहेगा।

 विधायक से थानाधिकारी की वार्ता विफल

विधायक इंदिरा मीना से धरने के दौरान बौंली थाना अधिकारी राधारमण गुप्ता वार्ता करने पहुंचे। थानाधिकारी ने विधायक को 10 दिन में कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मगर विधायक थाना अधिकारी के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुई। विधायक का कहना है कि जब तक पुलिस बौंली थाने में दर्ज अवैध खनन, धोखाधड़ी और पॉक्सो जैसे मामलों के फरार अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती..तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:Jaipur Tanker Blast: कैसे हुआ जयपुर गैस टैंकर हादसा! 14 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन; जांच के लिए SIT गठित

यह भी पढ़ें:सचिन पायलट बोले... जो अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दे, वह हिंसा नहीं कर सकता

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो