• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सचिन पायलट बोले... जो अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दे, वह हिंसा नहीं कर सकता

Sachin Pilot response to BJP allegations: राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम राव आंबेडकर का नाम लेने को लेकर एक विवाद उठ खड़ा हुआ है। इस मुद्दे पर संसद परिसर में विपक्ष...
featured-img

Sachin Pilot response to BJP allegations: राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम राव आंबेडकर का नाम लेने को लेकर एक विवाद उठ खड़ा हुआ है। इस मुद्दे पर संसद परिसर में विपक्ष ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया, और कांग्रेस ने गृहमंत्री पर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाया। (Sachin Pilot response to BJP allegations)इसी दौरान, कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जहां बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया और FIR दर्ज करवाई। इस पूरे घटनाक्रम पर अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपना बयान दिया है।

पायलट का राहुल गांधी पर आरोपों को लेकर बयान

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। पायलट ने कहा, "हम अपने नेता राहुल गांधी को अच्छे से जानते हैं। वह एक संस्कारी परिवार से आते हैं और जिस व्यक्ति ने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया, वह कभी किसी से धक्का मुक्की नहीं कर सकता।"

संसद की गरिमा पर बीजेपी पर हमला

सचिन पायलट ने इस पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, "बीते दिनों संसद की गरिमा को जिस तरह आहत किया गया, उससे बीजेपी का लोकतंत्र और संविधान विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है। राहुल गांधी पर झूठी FIR दर्ज करवाकर बीजेपी यह सोचती है कि वह हमारे संकल्प को तोड़ सकती है, लेकिन यह उसकी गलतफहमी है।" पायलट ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के संविधान और बाबा साहब आंबेडकर के आदर्शों की रक्षा के लिए अडिग खड़ी है और उसे हर हाल में बचाए रखेगी।

 'आंबेडकर का नाम लेकर क्या हासिल होगा?'

गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा, "अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर.. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।" उनका यह बयान विवाद का कारण बना और विपक्ष ने इसे लेकर विरोध जताया। अमित शाह के इस बयान को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने गृहमंत्री की आलोचना की और इसे बाबा साहब आंबेडकर का अपमान बताया।

यह भी पढ़ें: Depression During Period: पीरियड के दौरान मूड में बदलाव डिप्रेशन को दे सकता है न्योता, ऐसे करें मैनेज

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान पुलिस में उर्दू शब्दों का इस्तेमाल बंद, हिंदी शब्दों की होगी शुरुआत! जानें पूरा मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो