सचिन पायलट ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाए, "RPSC भंग करने की मांग और इच्छाशक्ति का संकट"
Rajasthan Politics:जोधपुर। कांग्रेस महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को जोधपुर में मीडिया से बातचीत में पायलट ने सरकार में सत्ता के बिखराव और संगठन-सरकार के बीच असहमति की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि "सरकार में सत्ता के अलग-अलग केंद्र बन गए हैं। किसी को मालूम नहीं है कि मंत्री कैबिनेट में हैं या नहीं। संगठन कुछ बोलता है और सरकार कुछ बोलती है।(Election Predictions)
पायलट ने आरोप लगाया कि बिखराव इतनी जल्दी हुआ कि आमतौर पर सरकारों में ऐसा खिंचाव तीन-चार साल बाद देखा जाता है। उन्होंने कहा, "सरकार में तीन लोग कुछ अलग बोलते हैं और इसका नुकसान आम जनता को उठाना पड़ता है।"
आरपीएससी को भंग करने की उनकी मांग पर पायलट ने कहा कि "यदि सरकार की इच्छाशक्ति हो तो इसे भंग किया जा सकता है। चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं, लेकिन जब आरपीएससी भंग करने की बात आती है, तो हर कोई किनारा कर रहा है।"
वन स्टेट-वन इलेक्शन पर पायलट ने सवाल उठाए और कहा कि "भाजपा जब भी आती है, कोई न कोई शिगूफा छोड़ देती है। चुनाव एक साथ कैसे संभव हो सकता है?" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि "सरकार में आपसी तालमेल की कमी है, जिससे बेतुके बयान सामने आ रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास ठप पड़ा है।"
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पायलट ने कहा कि "प्रदेश के हालातों पर जनता परेशान है। कानून व्यवस्था बिगड़ रही है और सरकार इसका वास्ता तक नहीं ले रही। बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, लेकिन सरकार आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है।"
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर पायलट ने किनारा करते हुए कहा कि "ममता सरकार को कांग्रेस का साथ नहीं है। दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर सरकार को कठोर कानून बनाना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"
पायलट ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की और कहा कि "भाजपा की नीतियों से जनता ऊब चुकी है और कांग्रेस को बहुमत देगी।"
विश्नोई समाज के कार्यक्रम में पायलट ने कहा कि "समाज के विरूद्ध और हित में साजिशें रची जाती हैं, हमें सावधान रहना पड़ेगा।" उन्होंने विश्वास दिलाया कि "यदि आपके समाज के हित के खिलाफ कोई साजिश करेगा, तो मैं आपकी सुरक्षा के लिए खड़ा रहूंगा।"
पायलट ने अंत में विश्नोई समाज के लोगों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, "मुझे खुशी होती है जब मैं देखता हूं कि समाज के लोग सरकारी नौकरी और बड़े पदों पर हैं।" उन्होंने समाज की परंपराओं की भी तारीफ की और कहा, "मुस्कराते रहो और मोटे-मोटे गहने पहनें।"
.