राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में सियासी भूचाल!', पायलट बोले- भजनलाल सरकार बताए... फोन टैपिंग के पीछे कौन है मास्टरमाइंड?

भाजपा सरकार के भीतर मचे घमासान पर अब कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है।
04:45 PM Feb 12, 2025 IST | Rajesh Singhal

Sachin Pilot : राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है। भाजपा सरकार के भीतर मचे घमासान पर अब कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि भाजपा के एक जिम्मेदार मंत्री खुद यह आरोप लगा रहे हैं कि उनका फोन टैप किया जा रहा है, और पार्टी ने उल्टा उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

पायलट ने फोन टैपिंग को गंभीर मामला बताते हुए किरोड़ी लाल मीणा को चुनौती दी कि अगर उनके पास कोई ठोस सबूत हैं तो उन्हें जनता के सामने रखना चाहिए।(Sachin Pilot) उन्होंने भाजपा सरकार की पारदर्शिता और आंतरिक कलह पर भी सवाल खड़े किए। राजस्थान की राजनीति में इस बयान ने एक नई हलचल पैदा कर दी है।

फोन टैपिंग गंभीर मामला, सरकार क्यों चुप?

सचिन पायलट ने कहा कि फोन टैपिंग नागरिकों की निजता पर हमला है और यह लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। जब खुद एक मंत्री सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगा रहा हो और उसके पास सबूत भी हों, तो सरकार को तत्काल जवाब देना चाहिए। पायलट ने कहा कि एक मंत्री जो भी कहता है, उसे सरकार की आवाज माना जाता है। ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा का बयान सरकार की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

 भजनलाल सरकार  में अराजकता...

पायलट ने आरोप लगाया कि राजस्थान की भाजपा सरकार पिछले एक साल से अराजकता और अंदरूनी कलह से घिरी हुई है। एक ओर भाजपा के मंत्री खुद अपनी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, दूसरी ओर पार्टी नेतृत्व सवालों से बचने के लिए अपने ही नेताओं पर कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा इस्तीफा देने के बावजूद अब तक मंत्री बने हुए हैं, जबकि पार्टी ने उनके खिलाफ कोई स्पष्ट रुख नहीं अपनाया है।

सच उजागर करे सरकार...जारी करे श्वेत पत्र

सचिन पायलट ने मांग की कि भजनलाल सरकार को इस पूरे मामले में पारदर्शिता दिखानी चाहिए और जनता को सच्चाई बतानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे को सदन में भी उठाया, लेकिन सरकार ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा से भी अपील की कि वे अपने आरोपों के सबूत जनता के सामने पेश करें ताकि सच्चाई सामने आ सके।

बिना नाम लिए गहलोत पर भी निशाना

जब पायलट से कांग्रेस सरकार में हुई फोन टैपिंग पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पहले और अब दोनों ही मामलों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में फोन टैपिंग के जो आरोप लगे थे, वे अदालत में विचाराधीन हैं, और सच्चाई सामने आनी चाहिए। यह बयान इशारों-इशारों में अशोक गहलोत पर भी तंज कसने जैसा था।

यह भी पढ़ें: मेयर कुसुम यादव के खिलाफ पार्षदों की बगावत! डिप्टी मेयर बोले...बीजेपी गए तो फंसे, न घर के रहे, न घाट के...

यह भी पढ़ें: Rajasthan: डॉ.किरोड़ी मीणा ने भाजपा को दिया क्या जवाब ? फोन टेपिंग वाले बयान पर दी सफाई

Tags :
Bhajan Lal governmentBhajan Lal Government White PaperBJP Rajasthan PoliticsCongress leader Sachin PilotEx deputy Cm Sachin pilotKirodi Lal Meena Rajasthan politicsRajasthan NewsRajasthan Political NewsRajasthan PoliticsSachin Pilot PCSachin Pilot Response to Kirodi Lalकांग्रेस नेता सचिन पायलटकिरोड़ी लाल मीणा फोन टैपिंगगहलोत सरकार फोन टैपिंग केसडॉ. किरोड़ी लाल मीणापूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलटफोन टैपिंग केस राजस्थानराजस्थान फोन टैपिंग केससचिन पायलट
Next Article