राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पायलट बोले...पीएम पॉडकास्ट ज्यादा करते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस से क्यों भागते हैं? कांग्रेस की चुनौती!

पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पॉडकास्ट के जरिए अपनी बातें तो बहुत करते हैं, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का सामना करने से बचते हैं।
05:30 PM Mar 17, 2025 IST | Rajesh Singhal

Sachin Pilot: पूर्व डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने सोमवार को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पॉडकास्ट के जरिए अपनी बातें तो बहुत करते हैं, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का सामना करने से बचते हैं। (Sachin Pilot) उन्होंने मणिपुर हिंसा, चीन की सीमा उल्लंघन और अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाने जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार के चुप्पी साधने को लेकर सवाल उठाए। पायलट का कहना था कि ऐसे गंभीर मुद्दों पर सरकार को स्पष्ट जवाब देना चाहिए, खासकर जब देश की सुरक्षा और आर्थिक हित दांव पर हों।

पायलट ने कहा कि भाजपा नेता "डबल इंजन" सरकार का दावा करते हैं, लेकिन जब केंद्र के बजट की बात आती है तो राजस्थान का कहीं कोई जिक्र नहीं होता। पायलट ने आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बावजूद राजस्थान को उचित समर्थन नहीं मिला। उन्होंने सवाल किया कि जब भाजपा के सांसदों ने लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राज्य में कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं किया, तो डबल इंजन सरकार का क्या फायदा?

राज्य सरकार पर पायलट का हमला

पायलट ने राजस्थान सरकार की स्थिति पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले 12-14 महीनों में सरकार के भीतर असमंजस और टकराव की स्थिति बनी रही है, जिससे राज्य की प्रगति और निर्णय लेने की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद ही सरकार की असमंजसपूर्ण स्थिति को स्वीकार चुके हैं, लेकिन उनके मंत्रियों और अफसरशाही का रवैया पूरी तरह से नकारात्मक रहा है।

पायलट ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही को लेकर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार मंत्रियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी सवालों पर सरकार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। पायलट ने कहा कि सरकार को विधानसभा सत्र के लिए कोई ठोस तैयारी नहीं थी, और सरकार के घोषणाएं वादों से ज्यादा साबित नहीं हो पाईं।

रोजगार...स्कॉलरशिप पर गंभीर सवाल

पायलट ने कहा कि पिछले बजट में राज्य सरकार ने 4 लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन असल में यह संख्या बहुत कम है। इसके अलावा, बैकलॉग को भी पूरा नहीं किया गया और छात्रों को स्कॉलरशिप की रकम भी समय पर नहीं मिल रही है। पायलट ने कहा कि राज्य सरकार के ये मुद्दे पूरी तरह से उपेक्षित हैं और केंद्र सरकार ने भी इस बारे में पत्र लिखा है। पायलट ने भाजपा सरकार के भीतर चल रही खींचतान और असमंजस को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर बैकफुट पर नजर आ रही है। मंत्री सदन में भाग नहीं ले रहे, इस्तीफे की बातें हो रही हैं, और ये सब दर्शाता है कि राज्य सरकार पूरी तरह से असमंजस में है।

पायलट ने कहा कि 2025 में कांग्रेस संगठन का साल होगा, और इसके लिए पार्टी संगठन को बूथ स्तर से लेकर उच्च स्तर तक मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा। पायलट ने इस दौरान संगठन के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करने की बात की और कहा कि आगामी दिनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी संगठन को और मजबूत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रेवंतराम डांगा के आरोपों पर बोले हनुमान बेनीवाल! “जहां भी रहेंगे, वही हरकतें करेंगे, यही उनका काम है

यह भी पढ़ें: बीजेपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव तय! कौन रहेगा, कौन जाएगा? जानिए पूरी लिस्ट!

Tags :
Bhajan Lal governmentCongress vs BJP RajasthanCongress vs BJP Rajasthan PoliticsEx deputy Cm Sachin pilotRajasthan BJP criticismRajasthan Budget 2025Rajasthan Political NewsRajasthan political tensionSachin PilotSachin Pilot at PM Modisachin pilot newssachin pilot newstodaySachin Pilot Statementकांग्रेस नेता सचिन पायलटकांग्रेस महासचिव सचिन पायलटराजस्थान राजनीतिक तनावराजस्थान राजनीतिक समाचारसचिन पायलट प्रतिक्रिया
Next Article