राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सड़कें या कागज की नाव? दीया कुमारी ने किया कांग्रेस के विकास मॉडल का पर्दाफाश!

Deputy Cm Diya Kumari : अजमेर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर प्रदेश में घटिया क्वालिटी की सड़कों के निर्माण का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सड़कों की इतनी खराब गुणवत्ता थी कि वे पहली बारिश...
07:01 PM Sep 17, 2024 IST | Rajesh Singhal

Deputy Cm Diya Kumari : अजमेर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर प्रदेश में घटिया क्वालिटी की सड़कों के निर्माण का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सड़कों की इतनी खराब गुणवत्ता थी कि वे पहली बारिश भी नहीं झेल पाईं और जगह-जगह से टूट गईं। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार सड़कों की मरम्मत और नए सड़कों का निर्माण करेगी, लेकिन इस बार सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्माण की गुणवत्ता बेहतर हो और सड़कें लंबे समय तक टिक सकें। दीया कुमारी ने कहा कि सड़कों के साथ-साथ नालियों का भी निर्माण किया जाएगा ताकि बारिश का पानी सड़कों पर न ठहरे और उसकी निकासी उचित ढंग से हो सके।

अजमेर-जयपुर हाईवे पर ब्रिज निर्माण में देरी

अजमेर और जयपुर के बीच पड़ासौली और मोखमपुरा के बीच बन रहे ब्रिज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर सवाल पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुद उस मार्ग से यात्रा करनी पड़ती है, इसलिए वह आमजन की परेशानी से पूरी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने बताया कि ब्रिज निर्माण कार्य में ढाई महीने की देरी हो चुकी है, जिसका मुख्य कारण बारिश है। उन्होंने कहा कि अब ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, एक अन्य फ्लाईओवर का निर्माण भी देरी से शुरू हुआ था, जिसके कारण उसके निर्माण में अभी और समय लगेगा।

स्टेट हाइवे टोल फ्री के सवाल पर सरकार का रुख

स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने के मुद्दे पर जब उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस पर बाद में विचार किया जाएगा। विगत वसुंधरा राजे सरकार ने राज्य में स्टेट हाइवे को टोल फ्री करके जनता को राहत दी थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस मुद्दे पर अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है।

डोटासरा के बयानों पर पलटवार

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा लगाए गए आरोपों पर उपमुख्यमंत्री Diya Kumari ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा, "डोटासरा के बयानों पर कुछ बोलना समय की बर्बादी है। यह सभी जानते हैं कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को किस स्थिति में छोड़ा था। सड़कों की खराब हालत, पेपर लीक जैसे मुद्दे, आर्थिक संकट और बढ़ते अपराध दर किसी से छिपे नहीं हैं।" दीया कुमारी ने साफ किया कि उनकी सरकार प्रदेश को इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट समिट: प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम

दीया कुमारी ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आगामी "राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट समिट" का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देशी और विदेशी निवेशकों को राजस्थान में आकर्षित करने के लिए सकारात्मक माहौल बना रही है। माइनिंग, पर्यटन और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टरों में निवेश बढ़ने से न केवल राज्य की आर्थिक स्थिति सुधरेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इसी सिलसिले में विदेश गए थे ताकि निवेशकों के साथ समझौतों पर चर्चा की जा सके।

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और 'मां वाउचर योजना' की शुरुआत

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अजमेर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में शिरकत की, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल तरीके से भाग लिया। इस अवसर पर 'मां वाउचर योजना' की भी शुरुआत की गई, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को मुफ्त सोनोग्राफी की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान पखवाड़ा की शुरुआत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में की गई।

Tags :
Ajmer-Jaipur HighwayAshok Gahlotbhajanlal sharma rajasthan cmDeputy Chief Minister Diya Kumari Reached Ajmer Newsdeputy cm diya kumaridiya kumari jaipurdiya kumari newsFinance Minister Diya KumariFormer Cm Ashok Gahlotgovind singh dotasara latest newsgovind singh dotasara newsHighway ConstructionMAA Yojana Rajasthanpcc chief govind singh dotasaraPM ModiPM Modi BirthdayPolitical StatementsRain Impact on ConstructionRajasthan Politicsrajasthan politics latest newsrajasthan politics latest updateRajasthan Politics NewsReaction of Deputy CM Diya KumariRoad Construction IssuesRoad Maintenance Issues
Next Article