राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rising Rajasthan: सौर ऊर्जा से विकास का नया सवेरा! सीएम भजनलाल शर्मा ने ये बात क्यों कही?

Rising Rajasthan : राजस्थान, देश का वह राज्य जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य सत्कार के लिए विश्वविख्यात है, अब निवेश और विकास की नई इबारत लिखने की तैयारी कर रहा है। (Rising Rajasthan Investment Summit 2024) दिसंबर 2024...
05:27 PM Nov 28, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rising Rajasthan : राजस्थान, देश का वह राज्य जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य सत्कार के लिए विश्वविख्यात है, अब निवेश और विकास की नई इबारत लिखने की तैयारी कर रहा है। (Rising Rajasthan Investment Summit 2024) दिसंबर 2024 में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में व्यापक तैयारियां हो रही हैं। इस समिट के जरिए न केवल राज्य की आर्थिक क्षमताओं को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का लक्ष्य है, बल्कि इसे पर्यावरण-संवेदनशील और सतत विकास का प्रतीक भी बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीतापुरा, जवाहर सर्किल और जेएलएन मार्ग का दौरा करते हुए समिट की तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने X पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा, "सूरज की ताकत से विकास का नया सवेरा आएगा।" यह समिट राजस्थान को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है।

सूरज की ताकत से विकास का नया सवेरा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के उद्घाटन समारोह को पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा। उन्होंने X पर कहा, "सूरज की ताकत से विकास का नया सवेरा आएगा।" जयपुर शहर में तैयारियों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य की सांस्कृतिक परंपरा 'पधारो म्हारे देश' के तहत विदेशी और देशी अतिथियों का स्वागत सौर ऊर्जा से करने का निर्णय लिया है।

राजस्थान की वैश्विक भूमिका पर होगा फोकस

राइजिंग राजस्थान के तहत दिसंबर 2024 में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा। इस समिट का उद्देश्य राजस्थान की औद्योगिक और आर्थिक क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में होने वाले इस समिट में राजस्थान ग्लोबल बिज़नेस एक्सपो का भी आयोजन होगा। इसमें 100 से अधिक कंपनियां और व्यापारिक समूह भाग लेंगे। एक्सपो में मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप और महिला उद्यमियों के लिए विशेष पवेलियन बनाए जाएंगे।

व्यापार जगत की दिग्गज कंपनियां होंगी शामिल

राजस्थान को आधुनिक औद्योगिक शक्ति के रूप में प्रस्तुत करने के लिए 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में इस एक्सपो का आयोजन होगा। इसमें असाही इंडिया ग्लास, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेसीबी, टाटा पावर, महिंद्रा सिटी, हिंदुस्तान जिंक और जेके सीमेंट जैसी प्रमुख कंपनियां हिस्सा लेंगी।

समिट की प्रमुख विशेषताएं

दिनांक: 9, 10, 11 दिसंबर 2024

स्थान: जयपुर, राजस्थान

उद्देश्य:

राज्य में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को साकार करना।

महिला उद्यमियों, स्टार्टअप्स और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ावा देना।

पर्यावरण-संवेदनशील और सतत विकास को प्राथमिकता देना।

थीम आधारित सत्र

इस समिट में कंट्री सेशन्स और विभिन्न क्षेत्रों जैसे सस्टेनेबल एनर्जी, जल सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्टार्टअप्स, शिक्षा, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर थीम आधारित सत्र आयोजित होंगे। इसका उद्देश्य वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों को आकर्षित करना है।

राजस्थान का भविष्य

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के जरिए राज्य सरकार का लक्ष्य है कि राजस्थान को आर्थिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया जाए।

ये भी पढ़ें :

क्या कोर्ट में गलत फैसले नहीं होते हैं?”अजमेर शरीफ विवाद कोर्ट पहुंचा, चंद्रशेखर आजाद ने उठाए सवाल

Tags :
cmbhajanlalsharmaJaipur News RajasthanMake in RajasthanRajasthan NewsRising Rajasthan InvestmentRising Rajasthan Investment Summit 2024राइजिंग राजस्थानराइजिंग राजस्थान 2024राइजिंग राजस्थान समिट जयपुरराजस्थान समाचारसीएम भजनलाल शर्मासौर ऊर्जा
Next Article