राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

8500 करोड़ के प्रोजेक्ट में उठी धुंध, रविंद्र भाटी का शिकायती पत्र CM तक, जाने क्या है मामला!

भाटी पिछले कुछ समय से ओरण और गोचर भूमि बचाओ आंदोलन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और इस मुद्दे को लेकर उन्होंने कई बार सरकार पर दबाव डाला है।
03:08 PM Jan 18, 2025 IST | Rajesh Singhal

Ravindra Singh Bhati: पश्चिमी राजस्थान के युवा निर्दलीय विधायक, रविंद्र सिंह भाटी, जो शिव विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं, ने अपनी जनता की आवाज बनकर प्रदेश और देशभर में एक मजबूत पहचान बनाई है। भाटी पिछले कुछ समय से ओरण और गोचर भूमि बचाओ आंदोलन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और इस मुद्दे को लेकर उन्होंने कई बार सरकार पर दबाव डाला है। (Ravindra Singh Bhati) अब उनकी सक्रियता के चलते सोलर एनर्जी कंपनियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक शिकायत पत्र भेजा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भाटी स्थानीय राज्य परियोजनाओं में अड़ंगे डाल रहे हैं। यह विवाद राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है और आगामी समय में इसकी और गहराई से जांच हो सकती है।

भाटी पर अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में अड़चन डालने का आरोप

नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ने आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की वजह से राज्य में 8500 करोड़ रुपये की सोलर परियोजना में देरी हो रही है। शिकायत में कहा गया है कि भाटी द्वारा स्थानीय लोगों को भड़काया जा रहा है, जिससे परियोजना के कार्य में अड़चनें आ रही हैं। फेडरेशन ने यह भी कहा कि भाटी के कारण 2 हजार मेगावाट क्षमता की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं पिछले छह महीने से अटकी पड़ी हैं। यदि भाटी का यह रवैया जारी रहा, तो निवेशक राजस्थान में निवेश करने के बजाय अन्य राज्यों की ओर रुख कर सकते हैं।

 किसानों के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा

इस आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने स्पष्ट किया कि वे ओरण और गोचर भूमि बचाने के आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हैं और किसानों के हक की लड़ाई लड़ा रहे हैं। भाटी ने कहा कि वे किसी भी कंपनी के दबाव में आने वाले नहीं हैं और किसानों की वाजिब मांगों को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने किसी भी परियोजना में कोई अड़चन नहीं डाली है और उनका उद्देश्य केवल किसानों की आवाज उठाना है।

यह भी पढ़ें: क्यों फिर कोटा में मर रहे हैं स्टूडेंट? उड़ीसा के मृतक छात्र के भाई ने उठाए गंभीर सवाल!

यह भी पढ़ें: Tonk: युवक को कार में जिंदा जलाने के मामले में 2 महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, परिजनों का फूटा गुस्सा

Tags :
8500 करोड़ का प्रोजेक्टCM Bahajanlal SharmaComplaint to CMRavindra Singh bhatiRavindra Singh Bhati's involvementSolar Project DelaySolar project investment delayओरण और गोचर भूमि आंदोलनमुख्यमंत्री भजनलाल शर्माराजस्थान राजनीतिराजस्थान राजनीति के अपडेटशिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी
Next Article