Ravindra Singh Bhati : रविंद्र सिंह भाटी आरोपों को हाईकोर्ट में करेंगे चैलेंज, सभी आरोपों को बताया निराधार
Ravindra Singh Bhati : बाड़मेर। लोकसभा चुनावों के दौरान सबसे चर्चित सीटों में से एक बाड़मेर से शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमा रहे हैं। यहां प्रत्याशियों की किस्मत तो पेटियों में कैद हो गई है और परिणाम चार जून को आएगा, लेकिन उससे पहले रविंद्र भाटी मुश्किल में फंस गए हैं। भाटी और उनके दर्जनों समर्थकों के खिलाफ राजकीय कार्यों में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। राजस्थान फर्स्ट से बात करते हुए भाटी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए हाईकोर्ट जाने की बात कही है।
राज कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में मामला दर्ज
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ CID-CB को जांच के लिए सौंपे गए मामले के अनुसार भाटी पर पुलिस ने धारा 144 उल्लंघन, हाईवे जाम, राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि थाने में रविंद्र सिंह भाटी के अलावा नरपत सिंह, रहिशदान,राजेंद्र जैन,राणीदान, अमरसिंह, पीरसिंह,कपील खटीक, हिन्दू सिंह, ऋषभ दानी जैन, सौरभ सिंह, घनश्याम सिंह, प्रकाश दान, महेश प्रजापत, माघु सिंह,सवाई सिंह, राजू खारवाल, नेमीचंद, लक्ष्मण सिंह, त्रिलोक सैन, नितेश, दौलत सिंह, चिन्टु युगल सिंह, जेपी, राहुल, रामसिंह, मिलन सिह खारवाल, मगन सिंह, बन्टी राजपूत, विक्रम सिंह, जसू सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज हुआ था। वहीं 900 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाकर जांच की जा रही है।
27 अप्रैल को बालोतरा में किया था प्रदर्शन
रविंद्र सिंह भाटी ने समर्थकों के साथ मारपीट के विरोध में 27 अप्रैल को बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाटी के समर्थक नेशनल हाइवे 12 पर चले गए, जिससे हाइवे जाम हो गया था। भाटी ने समर्थकों से मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरना भी दिया।
भाटी बोले - सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरुपयोग
इस पूरे मामले पर राजस्थान फर्स्ट ने बात करते हुए शिव के निर्दलीय विधायक और लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि उनके समर्थकों को पीटा गया और हिरासत में लिया गया। समर्थकों के करीब 500 वाहन सीज किए गए।
जिसके कारण उन्होंने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस प्रशासन से सफल वार्ता भी हो गई थी। लेकिन घटना के दो दिनों के बाद FIR दर्ज करना सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने रास्ता जाम नहीं किया। उन्होंने तो केवल एसपी ऑफिस के आगे प्रदर्शन किया था। भाटी ने संकेत दिए हैं कि वे विरोध स्वरूप रेंज IG या DGP के सम्मुख अपनी गिरफ्तारी देंगे।
इस कारण हुई भाटी की बीजेपी से दूरी
लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा ने भाटी को अपने साथ लेने के लिए खूब प्रयास किए। मुख्यमन्त्री भजन लाल शर्मा ने भी भाटी से चर्चा की। सब कुछ सही चल रहा था और सकारात्मक परिणाम आने वाले थे, लेकिन इसी दौरान भाजपा के शिव विधानसभा से हारे हुए प्रत्याशी ने भजनलाल सरकार से 20 हैंडपंप पास करवा लिए। इधर भाटी के खाते में केवल दो हैंडपंप आए। बस इसी को लेकर भाटी के तेवर बदल गए और उन्होंने भाजपा से दूरी बना ली।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 PM Visit प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में करेंगे चुनावी अभियान का शंखनाद, डीसा में होगी पहली सभा
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के सट्टा बाजार में प्रत्याशियों के जीत-हार की लगने लगी बोली
यह भी पढ़ें : Loksbha Election 2024 Gurugram : कांग्रेस ने गुरुग्राम से अभिनेता राज बब्बर को उतारा, क्या इस बार होगा बदलाव ?